IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ‘किंग कोहली’ ने दमदार शतक जड़कर मैच का रुख पलट दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसी दौरान विराट कोहली ने अपनी घरेलू क्रिकेट की प्लानिंग को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने फैंस और BCCI दोनों का ध्यान खींच लिया है।
विराट कोहली का इशारा—मानसिक तैयारी ही काफी
काफी दिनों से चर्चा थी कि BCCI विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दे रही है, खासकर विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में। लेकिन कोहली ने मैच के बाद कहा— “मैं ज्यादा प्रैक्टिस पर यकीन नहीं करता। मेरी क्रिकेट पूरी तरह मानसिकता पर निर्भर है। अगर दिमाग शांत है तो खेल अपने आप बहता चला जाता है।”उनके इस बयान से साफ होता है कि वे फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट खेलने के मूड में नहीं दिख रहे।
टेस्ट और T20 से संन्यास के बाद सिर्फ ODI पर फोकस
कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं। इसी वजह से BCCI चाहती है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए मैच फिटनेस और मैच टाइम बढ़ाएँ। हालांकि वह पिछले कई वर्षों से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे। ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि कोहली अपने गेम और रूटीन से पूरी तरह संतुष्ट हैं और उन्हें तैयारी के लिए घरेलू क्रिकेट की जरूरत महसूस नहीं होती।
फिटनेस पहले से भी दमदार—कोई सवाल ही नहीं
फिटनेस को लेकर किसी कोहली पर शक होना नामुमकिन है। पिछले 10 सालों की तुलना में भी वह ज्यादा फिट और एनर्जेटिक दिखते हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि उनकी बॉडी रिदम और मैच फिटनेस उनके लंबे अनुभव के कारण सुचारू रूप से चलती है। ऐसे में यह उम्मीद कम ही है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी में अचानक खेलने उतरेंगे।
BCCI और खिलाड़ियों की बातचीत—बड़ी बैठक हो सकती है
फिर भी सूत्रों के मुताबिक ODI सीरीज के बाद BCCI, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ एक मीटिंग कर सकती है। रोहित मुंबई के लिए खेलने को तैयार बताए जा रहे हैं, लेकिन कोहली की तरफ से कोई ठोस संकेत नहीं मिला है।
फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कोहली शायद टीम इंडिया के शेड्यूल और अपनी मानसिक तैयारी को देखते हुए घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बनाए रखें।





