खबरवाणी
मेले ने जमाया रंग,यात्रियों की उमड़ी भीड, रविवार अवकाश होने से बच्चों ने भी उठाया लुत्फ
मुलताई। कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला ताप्ती मेला भले ही देर से लगा हो। लेकिन रविवार से मेले में रौनक देखी गई। रविवार को अवकाश होने के कारण बच्चों के साथ उनके परिजनो ने भी मेले में लुत्फ उठाया। इस बार भी ताप्ती मेले में हवाई झूलों के साथ बच्चों के लिए टोरा-टोरो,चकरी,बाउंसर मिकी माउस,वाटर बोट आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। छोटे छोटे बच्चों ने जहां वाटर बोट एवं चकरी पर आनंद लिया वहीं बड़े बच्चे बाउंसर मिकी माउस पर तो युवक हवाई झूले एवं टोरा टोरो पर आनंद उठाते हुए नजर आए। वहीं मेले में खाने पीने के लिए आइस्क्रीम, सिंगाड़े,पॉपकॉर्न, चाट,चाइनीज आयटम की दुकाने लगी हुई है। इसके अतिरिक्त गर्म कपड़े, कम्बल, लोहे के पेटी, उपकरणों,रेडीमेड कपड़े, फुलवारी,साज सज्जा का सामान भी जमकर बिक रहा है। खासतौर से महिलाओं का रुझान घर संसार मेलों की दुकान की ओर देखने को मिल रहा है। जहां सस्ते दामो में महिलाओं को घरेलू सामान उपलब्ध हो रहा है।





