Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नवाब रजा के झूठ का हुआ पर्दा फांस जिस जमीन को हथियार बनाकर लगाए थे आरोप इसकी हकीकत आई सामने

By
On:

खबरवाणी

नवाब रजा के झूठ का हुआ पर्दा फांस जिस जमीन को हथियार बनाकर लगाए थे आरोप इसकी हकीकत आई सामने

जमीन मालिक ने रजा से कोई जमीन का ना तो सौदा किया ना ही उससे कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल या जालम सिंह पटेल का नाम लेकर जमीन खाली करने की बात कही

नरसिंहपुर — महाकौशल शुगर मिल प्रबंधक नवाब रजा का झूठ परत दर परत सामने आता जा रहा है विवादों में घिरे रहने वाले महाकौशल शुगर मिल प्रबंधक नवाब रजा कभी किसानों के भुगतान को लेकर तो कभी सिमी के कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर विवादित चर्चाओं में बने रहते हैं किसान व बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के वायरल वीडियो और दर्ज एफ आई आर से कुंठित नवाब रजा ने कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल एवं पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल पर अनर्गल आरोप लगाकर शुगर मिल संचालन में व्यधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया एवं उमरिया स्थित केंद्र बंद कराने की बात कही

हकीकत आई सामने मंडी अध्यक्ष रविन्द्र पटेल हुए मीडिया से रूबरू

विवादित मामले में अपना नाम आने के बाद पूर्व मंडी अध्यक्ष रविन्द्र पटेल ने पत्रकार वार्ता कर महाकौशल शुगर मिल प्रबंधक नवाब रजा की झूठी कहानी से पर्दा उठाते हुए उन्हें सत्य की राह पर चलने की नसीहत दी उन्होंने बताया कि उमरिया स्थित जमीन जो कि उनकी बेटी के नाम है उक्त जमीन को अक्टूबर माह में करेली निवासी अजीत सिंह छावड़ा को विक्रय कर दी जिसका भुगतान उन्हें एडवांस स्वरूप 1 लाख रुपए नगद और 10 लाख रुपए बैंक खाते में प्राप्त हुए उन्होंने नवाब रजा से जमीन को लेकर कोई सौदा नहीं किया ओर ना ही फोन पर यह कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि उमरिया का काटा बंद कर दो नवाब रजा षडयंत्र की झूठी कहानी में मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे है कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल एवं पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल कभी इस तरह के मामलों में नहीं पड़ते यह कोई बड़ा राजनीतिक षडयंत्र की बू आ रही है जिसकी में निष्पक्ष मांग करता हूँ और अगर नवाब रजा के पास कोई जानकारी ओर सबूत है तो वह पेश करे अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे उक्त वार्ता के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अनंत दुबे समाजसेवी सुनील कोठारी वनोपज संघ के अध्यक्ष

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News