खबरवाणी
आमला, आठ सुत्रीय मांगो को लेकर राज्य पाल के नाम किसानो संगठनो द्वारा तहसीलदार को
सौपा ज्ञापन
आमला :- किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में आमला ब्लाक के अन्य किसान संगठनो द्वारा किसानो की आठ सुत्रीय मांगो लेकर जनपद चौराह पर धरना प्रर्दशन एवं राज्य पाल के नाम आमला तहसीलदार शत्रुधन चौहान को लिखित ज्ञापन सौपा जिसमें प्रमुख रूप से पीला मोजक से खराब एवं अतिवृष्टि से खराब फसलो का बीमा उपल्बध कराने, मंडी में मक्के की खरीदी एम. एस.पी दर 2400 रूपये खरीदे जाने, किसानो को फसलो की सिचाई हेतू 10 घंटे प्र्याप्त बिजली उपल्बध कराने, सोसाईटी में समय पर युरिया खाद उपल्बध कराने, आमला में सब्जी मंडी प्रारंभकरने, गन्ने के दाम 400 रूपये प्रति क्विटल करने सहित किसानो की अन्य मांगे को लेकर सामूहिक रूप से नगर के मुख्य जनपद चौहाह पर लगभग 1 घंटे धरना प्रर्दशन के बाद राज्यपाल के नाम आमला तहसीलदार को लिखित ज्ञापन सौपा किसानो की मांगे जल्द पूर्ण नहीं की गई तो किसानो संगठनो के द्वारा व्यापक स्तर से आंदोलन किया जावेगा। ज्ञापन के समय किसान संघर्ष समिति के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यदुवंशी, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रविकांत उघड़े, गोलू, सॉलकी, अविनाश उइके, रूपेश सोनी, सुरेन्द्र चौहान, सहित अन्य किसान बडी संख्या में उपस्थित रहे।






