Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अखिल गायत्री परिवार, प्रख्यात कथा वाचक नैतिक शास्त्री के हस्ते पौधारोपण का आयोजन

By
On:

खबरवाणी

अखिल गायत्री परिवार, प्रख्यात कथा वाचक नैतिक शास्त्री के हस्ते पौधारोपण का आयोजन

आमला:- अखिल गायत्री परिवार 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर के मध्य नगर के रेल्वे स्टेडियम में आयोजित शक्ति संर्वधन 108 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारी को लेकर गायत्री परिवार द्वारा बनाये गए यज्ञशाला परिसर में गायत्री परिवार के सदस्य द्वारा साफ सफाई कर व समतलीकरण कार्य के साथ परिसर में पौधारोपड़ कार्य किया गया। जिसमे प्रख्यात कथा वाचक नैतिक शास्त्री गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कार्य किया, तथा इसके पश्चात् ग्रायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा नगर में स्थित खानापुर रोड़ कुडमुड नदी पर जनसंरक्षरण अभियान के अंतर्गत नदीं पर साफ सफाई कर जलसंरक्षणं जागरूकता का संदेश दिया।

कथा वाचक नैतिक शास्त्री ने पेड़ पौधे का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसको लेकर की गई चर्चा

अखिल गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ शाला परिसर में पौधा रोपड़ कार्यक्रम में प्रख्यात कथा वाचक नैतिक शास्त्री के द्वारा पीपल के पाँच पौधो का रोपण किया गया साथ ही गायत्री परिवार के सदस्य के द्वारा परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षो का पौधारोपण कर प्रकृति हो हरा भरा रखने का संदेश दिया, एवं पेड़ पौधे का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है। जो कि प्रकृति की सुन्दर संरचना है जिसकी सुरक्षा करना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। पौधा रोपण का पालन पोषण करने का संकल्प दिलाया गया। तथा समाजसेवी राहुल चौहान द्वारा अपने उद्बोद्धन में बताया कि प्रकृति हमारी जननी हैं, जो हमे जीवन देती है, प्रकृति से हवा, पानी, भोजन आदि प्राप्त होता है। धरती पर जीवन जीने के लिए भगवान से हमे बहुमुल्य और कीमती उपहार के रूप प्रदाय किया है। प्रकृति हमारी वास्तविक माँ की तहर होती है। जो हमे कभी नुकसान नहीं पहुंचाती है। आगे मनोज विश्वकर्मा समाजसेवी ने बताया कि प्रकृति हमारे जीवन का मूल आधार है, प्रकृति के बिना हम कल्पना भी नहीं कर सकते।

नगर में स्थित नदी पर साफ सफाई कर जलसरंक्षण एवं स्वच्छता का दिया संदेश

गायत्री परिवार के सदस्यो द्वारा यज्ञ शाला परिसर में पौधा रोपण के पश्चात् सभी सदस्यों द्वारा नगर में स्थित खानापुर रोड़ कुड मुड नदी पर साफ सफाई कर जलसरंक्षण एवं स्क्स्छता जागरूकता का दिया संदेश इस अवसर पर वरिष्ट अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्यय द्वारा आम नागरिको से अपील में की गई कि नदियों में कुडा कचरा डालकर नदियों के पानी को प्रदुषित ना करे। नदियो एवं अपने आसपास के परिसर में स्वस्छता बनाये रखे। इस अवसर पर गायत्री परिवार मुख्य ट्रस्टी बी.पी धामोडे, ठाकूर दास, एस.पी डडोरे, नर्मदा प्रसाद, नीलेश मालवीय, सुरेन्द कापसे, आदि उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News