Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भौंरा में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, पांच वाहनों पर कार्रवाई, ₹1500 का जुर्माना वसूला

By
Last updated:

खबरवाणी

भौंरा में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, पांच वाहनों पर कार्रवाई, ₹1500 का जुर्माना वसूला

भौंरा। रविवार को भौंरा पुलिस चौकी क्षेत्र में यातायात अनुशासन को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस चौकी प्रभारी नीरज खरे के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें पुलिस बल के जवानों ने पुलिस चौकी के सामने मुख्य मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की। अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट उपयोग तथा सीट बेल्ट पालन की जांच की। जांच के दौरान जिन वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया, उन पर तत्क्षण कार्रवाई की गई। पुलिस ने पांच वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹15 सौ का जुर्माना वसूला। चौकी प्रभारी नीरज खरे ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें तथा वैध दस्तावेज साथ रखें। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और आमजन में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि नियमित जांच से सड़क पर लापरवाही कम होगी तथा यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। पुलिस द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे ऐसे अभियान न केवल नियम उल्लंघन पर रोक लगाते हैं बल्कि लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक भी करते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News