Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु सेमिनार का आयोजन

By
On:

खबरवाणी

शिक्षा के वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बेहद कारगर साबित होगी ….डॉ ऋतु बाजपेई

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु सेमिनार का आयोजन

 

आठनेर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान  विद्या आनन्द चिल्ड्रन अकादमी आठनेर, के तत्वावधान में NEP – 2020 के अंतर्गत एक दिवसीय

“Capacity Building Program”

विषय पर सेमिनार का आयोजन विद्या की आराध्य देवी माता सरस्वती के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ।
विद्यालय की यशश्वी प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. ऋतु चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस एकदिवसीय सेमिनार में जिले के सभी CBSE विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. ऋतु बाजपेयी प्राचार्य, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल बैतूल, डॉ. सोनिका शर्मा उप-प्राचार्य, आर.डी. पब्लिक स्कूल मुलताई शामिल रही। शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा CBSE में NEP-2020 लागू कर दिया गया है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्धबोधन देते हुए डॉ. ऋतु बाजपेयी ने कहा कि स्कूल शिक्षा में NEP के उद्देश्य और बदलाव को सूक्ष्मता से शिक्षकों को बताया गया,जिसमें पाठ्यक्रम, शिक्षण कौशल, व्यक्तित्व विकास, पर विस्तृत जानकारी दी गयी और NEP-2020 के अंतर्गत CBSE द्वारा शिक्षक और शिक्षण पर उपलब्ध डिजिटल प्लेटफार्म की भी विस्तृत जानकारी सांझा की गयी। शिक्षण कौशल पर विभिन्न विषयों के पाठ्य योजना, और क्रियाकलापों पर शिक्षकों के द्वारा जो प्रस्तुति दी गयी उसका अवलोकन किया गया। डॉ वाजपेई ने यह भी कहा कि पहले से ही विद्यानंद चिल्ड्रन एकेडमी आठनेर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पहलुओं को फॉलो कर रहा है यह देख कर मुझे अत्यंत हर्ष का अनुभव हुआ जिसका श्रेय निश्चित रूप से विद्यालय के संचालक,प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को जाता है।डॉ. सोनिका शर्मा उप-प्राचार्य, आर.डी. पब्लिक स्कूल मुलताई द्वारा CBSE द्वारा NEP-2020 में किये गया बदलाओ पर विस्तृत जानकारी सांझा की गई। आयोजक संस्था के प्राचार्य
डॉ. ऋतु चौबे ने NEP-2020 के उद्देश्य और क्रियान्वयन के बारे में शिक्षकों से विस्तृत चर्चा कर उसकी सूक्ष्म बिंदुओं पर प्रकाश डाला।विद्यालय के संचालक श्री आनंद राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षा में गुणवत्ता लाया जा सकेगा ऐसे आयोजनों के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। आयोजित
सेमिनार में बैतूल जिले के CBSE मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।सेमिनार में मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका अंशुमा ठाकुर एवं शिक्षक सुजल पवार ने किया।सेमिनार के सफल समापन पर विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री सी.एल. निरापुरे सर ने सभी वक्ताओं और शिक्षक शिक्षिकाओ का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में जिले भर से शिक्षक एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News