Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

SIR Form Last Date Extended: अब 11 दिसंबर तक भर सकेंगे SIR फॉर्म, जानें पूरा शेड्यूल

By
On:

SIR Form Last Date: चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 4 दिसंबर 2025 थी, लेकिन अब नागरिकों को 11 दिसंबर 2025 तक का समय मिल गया है। फिलहाल SIR की प्रक्रिया देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही है, जहां BLO घर–घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं।

क्या होता है SIR और क्यों जरूरी है?

SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का उद्देश्य वोटर लिस्ट को साफ-सुथरा बनाना है। कई बार एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दो बार दर्ज हो जाता है या कुछ फर्जी नाम शामिल हो जाते हैं। SIR के जरिए इन सभी गड़बड़ियों को ठीक किया जाता है। बिहार में हाल ही में हुई इसी प्रक्रिया में करीब 47 लाख नकली वोटर नाम हटाए गए थे।

11 दिसंबर तक घर–घर सत्यापन और बूथ पुनर्गठन

नए शेड्यूल के अनुसार, BLO द्वारा घर–घर सत्यापन अब 11 दिसंबर तक चलेगा। इसी अवधि तक पोलिंग बूथ पुनर्गठन भी पूरा किया जाएगा। इसके बाद 12 से 15 दिसंबर के बीच कंट्रोल टेबल अपडेट और ड्राफ्ट रोल तैयार करने का काम होगा।16 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।

दावे–आपत्तियों के लिए नई तारीखें

ड्राफ्ट रोल जारी होते ही 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। इस दौरान BLO और ERO स्तर पर नोटिस जारी करना, सुनवाई करना और दस्तावेजों की जांच लगातार चलती रहेगी।
इसके बाद 16 दिसंबर से लेकर 7 फरवरी 2026 तक सभी दावों–आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा।

Read Also:Mahindra XEV 9S: भारत की नई 7-Seater Electric SUV, जानें टॉप 5 झकास फीचर्स

अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी होगी

चुनाव आयोग ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची (Final Electoral Roll) प्रकाशित की जाएगी। SIR की अंतिम तारीख बढ़ाने का मकसद यह है कि BLO और ERO को फॉर्म इकट्ठा करने, सत्यापन करने और सुनवाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इससे वोटर लिस्ट और भी सटीक और त्रुटिरहित तैयार होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News