Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Modi Mann Ki Baat: गीता महोत्सव का अनुभव, राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने की खुशी – पीएम मोदी ने कही दिल छू लेने वाली बातें

By
On:

 

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में चल रहे आयोजनों का ज़िक्र करते हुए की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ गीत नहीं, बल्कि देशभक्ति की वो ज्योति है जिसने आज़ादी के आंदोलन में करोड़ों लोगों को प्रेरित किया।

गीता महोत्सव में शामिल होने को बताया सौभाग्य

पीएम मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां शामिल होना उनके लिए आध्यात्मिक अनुभव जैसा था। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर पहुंचकर ऐसा लगता है जैसे अंदर से नई ऊर्जा मिल गई हो। प्रधानमंत्री ने महोत्सव को भारतीय संस्कृति का भव्य उत्सव बताया।

अयोध्या राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने का भावुक पल

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने की घटना को जीवन का सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा—“पहले रामलल्ला का प्राण प्रतिष्ठा और अब राम मंदिर पर धर्म ध्वज… इन दोनों पलों ने मेरे जीवन को धन्य कर दिया है।”
पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, जो सदियों से प्रतीक्षित था।

मन की बात देश को जोड़ने का जरिया

प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘मन की बात’ शुरू होने के बाद से यह कार्यक्रम लोगों के दिलों को जोड़ने का माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग कोनों से लोग अपने प्रेरणादायक काम, सांस्कृतिक परंपराएं, समाजसेवा और नवाचार साझा करते हैं, जो राष्ट्र को सकारात्मक दिशा देते हैं।

Read Also:Mahindra XEV 9S: भारत की नई 7-Seater Electric SUV, जानें टॉप 5 झकास फीचर्स

22 भाषाओं में प्रसारित होता है कार्यक्रम

पीएम मोदी ने बताया कि ‘मन की बात’ को 22 भारतीय भाषाओं और कई बोलियों में प्रसारित किया जाता है, ताकि हर नागरिक तक इसकी पहुंच हो सके। यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन, नरेंद्र मोदी ऐप, यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव सुना और देखा जा सकता है।उन्होंने इस कार्यक्रम को जनता के प्यार और विश्वास का प्रतीक बताते हुए लोगों का आभार भी जताया।

For Feedback - feedback@example.com

9 thoughts on “PM Modi Mann Ki Baat: गीता महोत्सव का अनुभव, राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने की खुशी – पीएम मोदी ने कही दिल छू लेने वाली बातें”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News