Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Surya Mantra: रविवार को करें सूर्य स्तोत्र और सूर्य रक्षा कवच का जाप, करियर–बिज़नेस में मिलेगा जबरदस्त लाभ

By
On:

Surya Mantra: रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित माना जाता है। इस दिन सूर्य देव की उपासना, सूर्य मंत्र, सूर्य स्तोत्र और सूर्य रक्षा कवच का पाठ करने से करियर, बिज़नेस और जीवन में उन्नति मिलती है। सूर्य देव की कृपा से सम्मान, सफलता, स्वास्थ्य और धन में बढ़ोत्तरी होती है। आइए जानें रविवार को कौन से मंत्र और स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है।

सूर्य देव की पूजा से मिलते हैं चमत्कारी लाभ

रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसा करने से जीवन में रौशनी, ऊर्जा, आत्मविश्वास और तरक्की बढ़ती है। ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव की कृपा से सरकारी नौकरी, प्रमोशन, बिज़नेस ग्रोथ और समाज में सम्मान मिलता है। इसलिए सुबह स्नान के बाद सूर्य मंत्र और सूर्य स्तुति का पाठ जरूर करना चाहिए।

सूर्य रक्षा कवच – लाभ और सम्पूर्ण पाठ

सूर्य रक्षा कवच का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शरीर में शक्ति, स्वास्थ्य और तेज बढ़ता है। मान्यता है कि इस कवच का पाठ घर, परिवार और व्यापार की रक्षा भी करता है।

Surya Raksha Kavach in Hindi:

याज्ञवल्क्य उवाच
श्रृणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम्।
शारिरोगदं दिव्यं सर्वसौभाग्यदायकम्॥1॥

दीप्तं किरीटं ध्यायेत कुण्डलोज्ज्वलमण्डितम्।
सहस्रकिरणं देवं स्तोत्रमिदं नमाम्यहम्॥2॥

भास्करस्तु शिर: पातु ललाटं तेजसापति।
नेत्रे दिनमणिः पातु श्रवणे वासरेश्वरः॥3॥

धार्यम धर्मं धृणिः पातु वदनं वेदवाहनः।
जिह्वां पातु सुरैर्युक्तः कण्ठं सूर्य: सदा पातु॥4॥

सूर्यरक्षकमित्युक्तं स्तोत्रं विरचनं शुभम्।
दधाति य: करे तस्य वश्याः सर्वा: सिद्धय:॥5॥

सूर्य स्तोत्र पाठ – मनोकामनाएँ होती हैं पूर्ण

सूर्य स्तोत्र का नियमित पाठ मानसिक शांति, धन लाभ और करियर ग्रोथ में मदद करता है।

Surya Stotra in Hindi:
विकर्तनौ विवस्वांश्च मार्तण्डो भास्करो रविः।
लोकप्रकाशकः श्रीमान् लोकचक्षुर्महेश्वरः॥
लोकसाक्षी त्रिलोकनाथः कर्ता हर्ता तमिस्रः।
तापनस्तापनश्चैव शुचिः सप्ताश्ववाहनः॥
गभस्तिहस्तो ब्रह्मा च सर्वदेवानमस्कृतः।
एकविंशतिरित्येष स्तवो यः पठति सदा रविः॥

Read Also:8 साल की बच्ची को 200 का नोट दिखाकर दे रहा था प्रलोभन, केस दर्ज

सूर्य मंत्र – करियर, बिज़नेस और सफलता के लिए शुभ

सूर्य देव के मंत्र जीवन में तेज, आत्मविश्वास, ऊर्जा और उन्नति प्रदान करते हैं। रविवार को इन मंत्रों का कम से कम 108 बार जप करें।

Surya Dev Mantra:
• ॐ सूर्याय नमः
• ॐ घृणि सूर्याय नमः
• ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
• ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
• ॐ ह्रीं ह्रीं सह सूर्याय नमः

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News