Bigg Boss 19 इस समय जबरदस्त सुर्खियाँ बटोर रहा है। सलमान खान का ये रियलिटी शो अब अपने ग्रैंड फिनाले के बिल्कुल करीब है। फैंस बेसब्री से इस सीज़न के विनर का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं अब तक के सभी 18 विनर्स की पूरी लिस्ट—किसने कब ट्रॉफी जीती और किस सीज़न में किसने बाज़ी मारी।
सीज़न 1 से 18 तक के सभी विनर्स – पूरी लिस्ट
बिग बॉस के हर सीज़न ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया है। यहां देखें अब तक के सभी विजेताओं की लिस्ट:
- सीज़न 1 – राहुल रॉय
- सीज़न 2 – आशुतोष कौशिक
- सीज़न 3 – विंदू दारा सिंह
- सीज़न 4 – श्वेता तिवारी
- सीज़न 5 – जूही परमार
- सीज़न 6 – उर्वशी ढोलकिया
- सीज़न 7 – तनीषा मुखर्जी
- सीज़न 8 – गौतम गुलाटी
- सीज़न 9 – प्रिंस नरुला
- सीज़न 10 – मनवीर गुर्जर
- सीज़न 11 – शिल्पा शिंदे
- सीज़न 12 – दीपिका कक्कड़
- सीज़न 13 – सिद्धार्थ शुक्ला
- सीज़न 14 – रुबीना दिलैक
- सीज़न 15 – तेजस्वी प्रकाश
- सीज़न 16 – एमसी स्टैन
- सीज़न 17 – मुनव्वर फ़ारूकी
- सीज़न 18 – करणवीर मेहरा
Bigg Boss 19: फिनाले का एक्साइटमेंट चरम पर
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार कौन बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगा। शो के एपिसोड पहले JioHotstar पर आते हैं और फिर Colors TV पर टेलीकास्ट होते हैं, लेकिन फिनाले दोनों जगह एकसाथ दिखाया जाएगा।
बिग बॉस 19 से हुई अब तक की एलिमिनेशन की हलचल
हाल ही में अशनूर कौर का सफर शो में खत्म हो चुका है। उनकी विदाई ने दर्शकों को चौंका दिया। वहीं अब खबरें हैं कि इस हफ्ते शहबाज़ भी घर से बाहर हो सकते हैं। वीकेंड के वॉर में सलमान खान का गुस्सा भी खूब देखने को मिलेगा।
घर में बचे हैं ये कंटेस्टेंट – कौन बनेगा विनर?
फिलहाल घर में गौरव खन्ना, तान्या, मालती, प्रनीत, अमाल और शहबाज़ मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शहबाज़ भी बाहर हो सकते हैं, ऐसे में टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा।
गौरव, अमाल, प्रनीत और तान्या के बीच तगड़ी टक्कर मानी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 19वें सीज़न की ट्रॉफी किसके सिर पर सजती है।
Read Also:8 साल की बच्ची को 200 का नोट दिखाकर दे रहा था प्रलोभन, केस दर्ज
फिनाले में मिलेगा असली जवाब
कौन बनेगा इस बार का विनर? कौन ले जाएगा ट्रॉफी और प्राइज मनी?
इन सभी सवालों का जवाब 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले में मिलेगा।





