Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Arshdeep Singh vs Shaheen Afridi किसका रहा पलड़ा भारी 68 T20 मैचों के आंकड़ों में जानें पूरी तुलना

By
On:

भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के स्टार बाएं हाथ के पेसर शाहीन अफरीदी की तुलना क्रिकेट फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों ही गेंदबाज अपने देश के लिए T20 इंटरनेशनल में घातक स्पेल डाल चुके हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि 68 T20 इंटरनेशनल मैचों तक दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा।

68 T20 मैचों तक कौन रहा ज्यादा घातक

अर्शदीप सिंह ने अभी तक 68 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 67 इनिंग में गेंदबाजी कर 105 विकेट चटकाए। उनका औसत 18.59 रहा।
वहीं शाहीन अफरीदी ने अपने 68 मैचों के दौरान 68 इनिंग में गेंदबाजी करके 92 विकेट लिए। उनका बॉलिंग एवरेज 20.81 रहा।
दोनों के आंकड़े बताते हैं कि विकेट लेने के मामले में अर्शदीप आगे हैं।

बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस किसकी रही

68 T20 मैचों के बाद अर्शदीप सिंह की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4 विकेट देकर सिर्फ 9 रन रही है।
वहीं शाहीन अफरीदी ने 68 मैचों तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट देकर 22 रन का दिया था।
यह आंकड़ा साफ बताता है कि अर्शदीप का बेस्ट बॉलिंग स्पेल ज्यादा प्रभावी रहा।

इकॉनमी रेट किसका बेहतर रहा

आज के आधुनिक T20 क्रिकेट में इकॉनमी रेट बहुत मायने रखता है।
अर्शदीप सिंह की इकॉनमी 68 मैचों के बाद 8.36 रही, जो थोड़ा महंगा माना जाता है।
इसके मुकाबले शाहीन अफरीदी की इकॉनमी 7.73 रही, यानी रन रोकने में शाहीन अर्शदीप से बेहतर साबित हुए।

चार विकेट और पांच विकेट वाले स्पेल की तुलना

अर्शदीप सिंह ने 68 मैचों तक दो बार चार विकेट झटके और अभी तक कोई पांच विकेट का स्पेल नहीं ले पाए हैं।
ठीक इसी तरह शाहीन अफरीदी ने भी 68 मैचों तक दो बार चार विकेट चटकाए और वह भी पांच विकेट हॉल नहीं ले सके।
इस मामले में दोनों बराबरी पर हैं।

Read Also:वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

मेडन ओवर किसने ज्यादा डाले

मेडन ओवर T20 क्रिकेट में बेहद दुर्लभ होते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों गेंदबाजों ने 68 मैचों तक कुल दो दो मेडन ओवर डाले।
इस विभाग में भी अर्शदीप और शाहीन बराबर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News