Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मासोद क्षेत्र के ग्राम वंडली में पायोनियर का P3302 मक्का उत्पादन में सभी किसानों के दिल का राजा बना

By
On:

खबरवाणी

Headline
मासोद क्षेत्र के ग्राम वंडली में पायोनियर का P3302 मक्का उत्पादन में सभी किसानों के दिल का राजा बना

पट्टन_ मासोद क्षेत्र के ग्राम वंडली में पायोनियर कंपनी ने श्री राकेश राजपुत जी के खेत में 1 एकड़ के मक्के की दावन करवाई जिसमें गांव के करीब 70 से 80 किसानों के बीच मक्के की दावन (थ्रेसिंग)की और जब किसानों ने उत्पादन देखा तो किसान भी उत्पादन देख कर खुश हो गए कि इतना उत्पादन सिर्फ पायोनियर का P3302 मक्का ही दे सकता है जब श्री राकेश राजपुत जी पूछा कि आप इसके पहले जो मक्का लगते थे उसमें और इस पायोनियर के p 3302 मक्के में क्या फर्क दिखा तो फटे जी ने कहा कि ये मक्का बहुत अच्छी है और यह रोगों को भी सहन करती है और पहले जो मक्का लगता था उसमें इतना उत्पादन नहीं आता था लेकिन आने वाले वर्ष में पूरे खेत में यही मक्का लगाऊंगा और मेरे गांव के सभी किसानों को यही मक्का लगाने के लिए प्रेरित करूंगा
साथ ही किसान संगोष्ठी में आए पायोनियर कंपनी के प्रतिनिधि_ सोहित सिंह राठौड़ और होशियार सिंह बघेल,एवं जिलाधिकारी _श्री गणेश तपे जी ने भी किसानों को P 3302 मक्के की 4 विशेषताएं बताई जैसे प्रतिकूल

1.परिस्थिति को सहन करना
2.कम समय में पककर तैयार
3.मजबूत जड़तंत्र
4.अधिक सेलिंग प्रतिशत इन सभी विशेषताओं के बारे में विस्तार से किसानों को बताया कि हर मौसम जैसे सूखा हो या अधिक बारिश हो या कम बारिश हो P3302 हर परिस्थिति में पककर अच्छा उत्पादन देने के लिए हमेशा सक्षम रहता है

और साथ ही वहां के सभी किसानों ने ये वादा भी किया कि आने वाले वर्ष में वे सभी भी पायोनियर कंपनी का मक्का P 3302 ही लगाएंगे

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News