Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोरोला पब्लिक स्कूल में पुलिस नए अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

By
On:

खबरवाणी

कोरोला पब्लिक स्कूल में पुलिस नए अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

मुलताई। नगर के कोरोला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पुलिस द्वारा ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के तहत महिला संबंधी एवं सायबर क्राइम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया कार्यक्रम में मुलताई पुलिस प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओपी एसके सिंह, उपनिरीक्षक मोनिका पटले,राम मंडावी,प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राठौर एवं समस्त शिक्षक गण की उपस्थिति में बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से
गुड टच और बैड टच के बीच का अंतर बहुत ही सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि यदि कोई उन्हें असहज महसूस कराए, तो उन्हें बिना डरे अपने माता-पिता या शिक्षकों को तुरंत सूचित करना चाहिए।वहीं साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए। सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन गेमिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही, एसडीओपी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया। गुमशुदा बच्चों के मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया और बताया गया कि कैसे सजग रहकर हम समाज की मदद कर सकते हैं।
प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राठौर ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि “मुस्कान विशेष अभियान” जैसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे पुलिस को अपना मित्र समझते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News