Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kaun Banega Crorepati 17: ‘घोड़े को लत मारकर…’ अमिताभ बच्चन ने सुनाई ऋषिकेश की खौफनाक कहानी, डर के मारे गाने लगे थे ‘हे गंगा मैया’

By
On:

Kaun Banega Crorepati 17: मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और किस्सों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि अपने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में शो में उन्होंने अपनी फिल्म गंगा की सौगंध से जुड़ा एक दिलचस्प और डरावना किस्सा सुनाया, जिसमें वे घोड़े पर बैठकर गंगा नदी के ऊपर से गुजर रहे थे और डर के मारे गंगा आरती गाने लगे थे।

KBC 17 में अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार लेकिन डरावना किस्सा

नए प्रोमो में बिग बी बॉलीवुड कॉमेडियन सुदेश लहरी और किकु शारदा के साथ बैठे दिखते हैं। इसी दौरान वह अपनी पुरानी फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग का किस्सा सुनाते हैं। उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान उनका हालत खराब हो गई थी।

ऋषिकेश में गंगा नदी के ऊपर घोड़े पर सीन… और बिग बी की धड़कनें तेज

अमिताभ बच्चन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में चल रही थी। निर्देशक ने कहा—
“घोड़े पर बैठो और उस पुल से आओ, नीचे गंगा बह रही है।”

यह सुनते ही अमिताभ जी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कहा कि मन ही मन बार-बार वही शब्द निकल रहे थे—
हे गंगा मैया… हे गंगा मैया… आरती कर दूं बस बचा लो।

सेफ्टी के लिए घोड़े को लगाई लत… और वो भागते हुए पार कर गया पुल

बिग बी बताते हैं कि डर के मारे उन्होंने घोड़े को हल्की-सी लत मारी और जैसे ही लत लगी, घोड़ा तेजी से भागते हुए पुल पार कर गया।
अमिताभ हंसते हुए बोले— “मैं किसी तरह बच गया!”

KBC 17 का प्रोमो वायरल, दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता

शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस अमिताभ बच्चन के इस मजेदार अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।शुक्रवार को प्रसारित होने वाला यह एपिसोड कॉमेडी और मस्ती से भरपूर होने वाला है क्योंकि इसमें सुदेश लहरी और किकु शारदा मौज-मस्ती करते दिखाई देंगे।

Read Also:SMAT 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की 350 स्ट्राइक रेट वाली ताबड़तोड़ पारी, फिर भी बिहार की किस्मत ने दिया धोखा

महिला वर्ल्ड चैंपियंस को समर्पित होगा ये स्पेशल एपिसोड

आने वाला एपिसोड और भी खास इसलिए है क्योंकि यह महिला वर्ल्ड चैंपियन को समर्पित होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जैसे—हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, शफाली वर्मा, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और कोच अमोल मजूमदार शो में नजर आएंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News