Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुस्कान अभियान में छात्राओं को महिला संबंधी एवं सायबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

By
On:

खबरवाणी

मुस्कान अभियान में छात्राओं को महिला संबंधी एवं सायबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

मुलताई।थाना पुलिस मुलताई द्वारा बुधवार को पीएमश्री स्कूल में मुस्कान अभियान के तहत-छात्राओ को महिला संबंधी अपराधो एवं सायबर अपराधो के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार,उपनिरीक्षक मोनिका, आरक्षक विवेक,राजा द्वारा छात्राओ को महिला संबंधी अपराधो एवं सायबर संबंधी अपराधो से संबंधित जानकारी दी गई एवं अपराधो से बचने के लिये “क्या करे” व “क्या न करे” के संबंध मे जानकारी प्रदाय कर जागरूक किया गया. वहीं गुड टच, बैड टच के संबंध मे छात्राओ को समझाया एवं जागरूक किया। उन्हें विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करे, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहने तथा ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स,ई वॉलेट्स नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहने की सलाह दी। उलिस ने सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखने एवं प्रोफाइल लॉक रखने,इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराने,पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके।ऑनलाइन लॉटरी केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहने वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें।
मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें,ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, एप्स का ही प्रयोग करें।किसी संस्थान,कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजने की सलाह दी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News