खबरवाणी
संविधान दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुलताई।संविधान दिवस पर बुधवार को भाजपाइयों द्वारा नगर अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल महामंत्री निलेश चावरिया ने कहा संविधान लोकतंत्र की आत्मा होने के साथ-साथ भारत की प्रगति एवं प्रगति का मूल आधार है l भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष बीरबल डोंगरदिए ने कहा संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है लेकिन साथ ही कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। जिस तरह हमें स्वतंत्रता का अधिकार है, उसी तरह हमारा यह भी कर्तव्य है हम देश की एकता अखंडता की रक्षा करें l संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विक्की खेरमारे, श्याम पारसे, नरेश मंडरे, जग्गू देवहारे, कीर्तन रगड़े, छोटू देवहरे, बिट्टू तायवाडे, रोहन रगड़े सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l






5 thoughts on “संविधान दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण”
Comments are closed.