खबरवाणी
न्यायाधीशो की उपस्थिति में अधिवक्ता संघ ने मनाया संविधान दिवस
मुलताई। नगर के व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चन्द्रशेखर चंदेल ने बताया 26 नवंबर को हमारे देश में संविधान निर्माण समिति द्वारा एक उत्तम संविधान का निर्माण कर हमारे देश को सौंपा गया था,जिसके बाद से पूरा देश 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाता है।जिसके चलते बुधवार को अधिवक्ता संघ के सभाकक्ष में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश संजय पाटिल, न्यायाधीश संजय भलावी, व्यवहार न्यायाधीश अभिजीत वास्कले, न्यायाधीश संगीता डाबर, न्यायाधीश श्वेता गौतम एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे देश के संविधान पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रजवलित कर किया गया। जिसके बाद न्यायाधीश संजय भलावी एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल ने सभा को संबाधित किया गया एवं संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान के अनुसार अपना आचरण करने के लिए अनुरोध किया । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।





