Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारत की बेटियों का जलवा महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड कप पीएम मोदी ने दी बधाई

By
On:

 

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एक बार फिर दुनिया में अपना दम दिखाते हुए इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम कर लिया। फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर हिंदुस्तान की बेटियों ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया। इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं।

भारत की दमदार जीत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखी। पूरे मुकाबलों के दौरान भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल तक अपराजित पहुंची। फाइनल में भी खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे को बड़े अंतर से हराया।

शुरुआत से बढ़त लेकर बनाए रखा दबदबा

फाइनल मुकाबला शुरू होते ही भारतीय खिलाड़ियों ने चीनी ताइपे पर बढ़त बना ली। पहले हाफ में ही भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी, जिसे पूरे मैच में बरकरार रखा गया। अंत में स्कोर 35-28 रहा और देश को दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली।

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं

टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेटियों ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है और उनकी यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का पल है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

प्रधानमंत्री के अलावा कई खिलाड़ियों, खेल मंत्रालय और फैंस ने भी भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दी। हर तरफ टीम इंडिया के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है।

पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन रहा लाजवाब

11 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत ने लीग चरण में थाईलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी और युगांडा को एकतरफा मुकाबलों में हराया। शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आईं।

सेमीफाइनल में ईरान को हराकर बनाया फाइनल का रास्ता

सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। वहीं चीनी ताइपे ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Read Also:प्रभात पट्टन में पुलिस की सख़्ती, आवारा तत्वों पर लगेगी लगाम

टीम इंडिया का जलवा फाइनल में एक बार फिर दिखा

फाइनल में भारत और चीनी ताइपे के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले और मुकाबला 35-28 से जीत लिया। यह जीत मार्च 2025 में जीते एशियन चैंपियनशिप के बाद भारत का दूसरा बड़ा खिताब है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News