खबरवाणी
प्रभात पट्टन में पुलिस की सख़्ती, आवारा तत्वों पर लगेगी लगाम
प्रभात पट्टन तहसील में इन दिनों पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। चौकी प्रभारी श्री दिनेश कुमरे के निर्देशन में सुबह और शाम—दोनों समय—स्कूल के छुट्टी होने से पहले ही डायल 112 की टीम क्षेत्र में तैनात हो जाती है।
इस दौरान श्री धूमनेवर कुमरे एवं पुलिसकर्मी लगातार निगरानी रखते हैं और दुकानों के आसपास या कॉलोनी क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमने वाले युवकों को वहाँ बैठने या समय व्यर्थ करने से रोकते हैं। पुलिस की इस पहल से आवारा तत्वों में डर का माहौल है, जिसके कारण स्कूल समय में अब कॉलोनी के आसपास केवल बच्चे ही दिखाई देते हैं।
पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों में खुशी और सुरक्षा का एहसास बढ़ा है।






3 thoughts on “प्रभात पट्टन में पुलिस की सख़्ती, आवारा तत्वों पर लगेगी लगाम”
Comments are closed.