Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bollywood: भाईचारा ऐसा हो! शाहरुख–सलमान की यारी फिर छाई, नई तस्वीरें हुईं वायरल

By
On:

Bollywood: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और भाईजान सलमान खान की दोस्ती एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों सितारे अबू धाबी में साथ नज़र आए, और उनकी नई-नई तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं। फैंस ने मज़ेदार कमेंट्स की बौछार कर दी—किसी ने लिखा, “दोस्ती हो तो ऐसी!” तो किसी ने चुटकी ली कि इन दिनों SRK सलमान के साथ ज़्यादा दिखते हैं।

अबू धाबी म्यूज़ियम में साथ-साथ स्टाइलिश एंट्री

दोनों खानों को अबू धाबी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में एक ग्रैंड VIP ओपनिंग के दौरान स्पॉट किया गया। पीछे विशाल डायनासोर फॉसिल्स की प्रदर्शनी, और सामने ब्लैक सूट में शाहरुख–सलमान—फैंस के लिए इससे ज़्यादा परफ़ेक्ट फ्रेम क्या हो सकता था!सलमान अपनी दबंग टूर के सिलसिले में UAE में थे, जबकि शाहरुख इस खास इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे। दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस खुशी से झूम उठे।

फैंस के मज़ेदार रिएक्शंस ने बढ़ाया माहौल

तस्वीरें वायरल होते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में मीमों और जुमलों की बरसात कर दी।
एक यूज़र ने हंसते हुए लिखा—“SRK को इन दिनों सलमान से ज़्यादा कोई नहीं मिल रहा!”
दूसरे ने SRK की मैनेजर का जिक्र करते हुए लिखा—“अगर SRK, सलमान के साथ Pooja Dadlani से भी ज़्यादा दिखने लगे तो मज़ा आ जाएगा!”
लेकिन ज्यादातर फैंस को असली खुशी इस बात की है कि सालों की गलतफहमियों के बाद दोनों सुपरस्टार फिर से साथ दिख रहे हैं।

2023 की कैमियो जुगलबंदी अब भी यादगार

शाहरुख और सलमान की दोस्ती 2023 में भी बड़े परदे पर चमकी।सलमान ने SRK की सुपरहिट फिल्म “पठान” में टाइगर बनकर तड़का लगाया था।इसके बाद SRK ने “टाइगर 3” में पठान बनकर धमाकेदार एंट्री की।ये दोनों कैमियो YRF के स्पाई यूनिवर्स की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा थे। हालांकि अभी तक “टाइगर vs पठान” पर कोई नई अपडेट नहीं आई है।

Read Also:Bengal election 2026 bjp mission Bengal start:बिहार के बाद अब बंगाल में बीजेपी का बड़ा धमाका — पाँच ज़ोन में रिकॉर्ड तैनाती, मिशन 2026 की जोरदार शुरुआत!

2026 में धमाका करेंगे दोनों खान

आने वाला साल दोनों सितारों के लिए बेहद खास होने वाला है।सलमान अपनी एक्शन फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” पूरी कर चुके हैं, जो 2026 में रिलीज़ होगी।वहीं शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म “किंग” में नज़र आएंगे। यह अप्रैल 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।दोनों की ताज़ा मुलाकातों ने एक बार फिर “खान ब्रदरहुड” की गरमाहट लौटा दी है, और फैंस उनकी अगली ऑन-स्क्रीन जुगलबंदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News