Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2026: पहली बार CSK की जर्सी पहनकर बोले संजू सैमसन – ‘लंबा इंतज़ार आज खत्म हुआ’

By
On:

IPL 2026 से पहले बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। पहली बार पीली जर्सी (Yellow Jersey) पहनते ही संजू ने एक बड़ा बयान दिया, जिसने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया।

CSK ने संजू सैमसन को ट्रेड कर किया बड़ा दांव

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले CSK ने अपने विकेटकीपर-बैटर स्लॉट को मजबूत करते हुए संजू सैमसन को टीम में जोड़ा है।इससे पहले संजू राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब CSK में वह सिर्फ एक खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें संजू पहली बार CSK की जर्सी पहनते नजर आए।

CSK जर्सी पहनते ही बोले संजू – ‘इंतज़ार खत्म हुआ’

जर्सी पहनने के बाद संजू सैमसन ने कहा: “मैं इस दिन का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था। खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूँ कि मैं अब पीली जर्सी पहन रहा हूँ। मैंने हमेशा काले, नीले और भूरे रंग की जर्सी पहनी है, लेकिन कभी पीली नहीं। यह अनुभव बेहद खास है। CSK की जर्सी पहनकर अलग ही अहसास होता है, जैसे मैं एक चैंपियन हूँ।”

CSK की तैयारी तेज, मिनी ऑक्शन पर टिकी निगाहें

संजू को टीम में शामिल करने के बाद अब CSK की नजरें पूरी तरह IPL 2026 मिनी ऑक्शन पर हैं।
टीम संजू के अनुभव और बैटिंग स्किल्स से अपनी मिडल ऑर्डर स्ट्रेंथ बढ़ाना चाहती है।
साथ ही, MS Dhoni के बाद CSK के लिए एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बैटर की जरूरत अब पूरी होती दिख रही है।

फैंस में खुशी, सोशल मीडिया पर हंगामा

जैसे ही संजू सैमसन का CSK में शामिल होना तय हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस ने खुशी ज़ाहिर की।
पीली जर्सी में संजू की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
RR फैंस जहां उनके जाने से थोड़े भावुक दिखे, वहीं CSK फैंस बेहद उत्साहित नजर आए।

यह भी पढ़िए:बिहार में फिर नीतीश का जलवा: 10वीं बार CM बने, गांधी मैदान में शपथ, दिग्गज नेता बने गवाह

क्या संजू सैमसन बनेंगे CSK के नए मैच-विनर?

संजू के आने से CSK को एक क्लासिक बैटर और अनुभवी विकेटकीपर मिल गया है।
उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और शांत स्वभाव टीम के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।
अब देखना यह है कि IPL 2026 में वह CSK के लिए कितनी बड़ी भूमिका निभाते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News