Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिहार में नई सरकार की हलचल नितीश कुमार को लेकर सस्पेंस खत्म

By
On:

 

बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज होती दिख रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि राज्य में एक बार फिर नितीश कुमार मुख्यमंत्री बन सकते हैं. कई बीजेपी नेताओं के बयान ने इन अटकलों को और मजबूत कर दिया है.

क्या नितीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनडीए के भीतर सहमति बनती दिख रही है कि मुख्यमंत्री की कमान नितीश कुमार के हाथों में ही रहेगी. चुनाव परिणाम आने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए आ सकता है, लेकिन बीजेपी नेताओं के हालिया बयान बताते हैं कि एनडीए नेतृत्व नितीश कुमार के साथ आगे बढ़ने के मूड में है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने संकेत दिया कि एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान नितीश कुमार को नेता चुना जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और सारी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी होगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दावा

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार की सुबह पटना में होगी. इसके बाद एनडीए सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें नेतृत्व पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. जायसवाल ने दावा किया कि सरकार गठन की प्रक्रिया 21 नवंबर तक पूरी हो सकती है. उन्होंने भी संकेत दिया कि नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

विधानमंडल भंग और इस्तीफा प्रक्रिया

सूत्रों के अनुसार नितीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं और सरकार के औपचारिक रूप से पद छोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. गठबंधन दलों के शीर्ष नेताओं की बैठकें पटना में लगातार जारी हैं.

Read Also:मध्य प्रदेश में एक्सोटिक जानवरों की तस्करी रोकने सख्त नियम लागू,हर छह महीने में मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य

शपथग्रहण कब हो सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सरकार का शपथग्रहण 20 नवंबर को हो सकता है. पटना के गांधी मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी की खबरें सामने आ रही हैं. मैदान को आम लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि शपथ समारोह में प्रधानमंत्री और कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रह सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News