Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

20 नवंबर को हो सकती है शपथ ग्रहण समारोह, गांधी मैदान में तैयारी तेज

By
On:

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत के बाद नई सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

सूत्रों का दावा, नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री पद की कमान एक बार फिर नीतीश कुमार को सौंपी जा सकती है। इसी बीच खबर आ रही है कि सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सरकार के त्यागपत्र पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंप सकते हैं और फिर नए सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।

सरकार गठन पर चल रही है चर्चा, NDA नेताओं में बैठकें जारी

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार की जनता ने NDA को ऐतिहासिक जनादेश दिया है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल राज्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। पार्टी नेताओं के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी है और जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बिहार में NDA की रिकॉर्ड जीत, विपक्ष हुआ पस्त

इस बार बिहार चुनाव में NDA ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे राज्य की राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में गिना जा रहा है। 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA ने 202 सीटें जीत लीं जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया कि NDA के पास मजबूत जनाधार है और लोगों ने विकास के मुद्दे पर भरपूर समर्थन दिया है।

Read Also:मध्य प्रदेश में एक्सोटिक जानवरों की तस्करी रोकने सख्त नियम लागू,हर छह महीने में मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का करिश्मा दिखा असर

बिहार में NDA की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी के करिश्मे को एक बार फिर साबित कर दिया। चुनाव प्रचार के दौरान डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल को जनता से जबरदस्त समर्थन मिला। मोदी और नीतीश की रैलियों में दिखी भीड़ का असर सीधे चुनाव परिणाम में देखने को मिला है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News