US Government Shutdown News: अमेरिकी जनता के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अमेरिका में 43 दिन से चल रहा सरकारी शटडाउन अब खत्म हो गया है। सीनेट में बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस पर साइन कर दिए हैं। जैसे ही राष्ट्रपति ने इस बिल पर हस्ताक्षर किए, यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गया और देश का सबसे लंबा शटडाउन समाप्त हो गया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कही यह बड़ी बात
व्हाइट हाउस में बिल पर साइन करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि देश अब पहले से कहीं बेहतर स्थिति में है। डेमोक्रेट्स और हमारी सरकार के बीच यह टकराव हुआ, लेकिन अब हमें गर्व है कि हमने इस बिल पर साइन कर देश को फिर से पटरी पर ला दिया है।” ट्रंप ने कहा कि इस समझौते के बाद सभी सरकारी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी।
1 अक्टूबर से शुरू हुआ था शटडाउन
बता दें कि अमेरिका में यह शटडाउन 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ था। इसकी वजह रही रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टियों के बीच ओबामाकेयर (Obamacare) सब्सिडी बढ़ाने पर सहमति न बन पाना। जैसे-जैसे दोनों दलों के बीच मतभेद बढ़े, सरकारी खर्चों पर रोक लग गई और सरकारी सेवाएं ठप हो गईं। इस दौरान लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान अमेरिका को हुआ और लाखों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया।
सीनेट में बहुमत से पास हुआ बिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिल यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (House of Representatives) में 222 बनाम 209 वोटों से पास हुआ। इसके बाद इसे सीनेट में भी बहुमत से मंजूरी मिली। अब इस बिल के लागू होते ही सरकारी कर्मचारी अपनी पेंडिंग सैलरी पाएंगे, हवाई सेवाएं फिर शुरू होंगी और फूड एड प्रोग्राम (Food Aid Program) दोबारा चालू हो जाएगा। हालांकि डेमोक्रेट्स ने इस बिल का विरोध किया, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर इसे पारित कर दिया।
डेमोक्रेट्स की आपत्ति और भविष्य की योजना
डेमोक्रेट्स पार्टी ने इस बिल में कुछ संशोधन की मांग की थी, खासकर ओबामाकेयर सब्सिडी बढ़ाने को लेकर। हालांकि, सीनेट स्पीकर माइक जॉनसन (Mike Johnson) ने फिलहाल इस पर कोई वादा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि दिसंबर में इस मुद्दे पर फिर से वोटिंग हो सकती है।
Read Also:Bigg Boss 19 में भड़के शहबाज बदेशा, बोले – “सीधे उसे ही विनर बना दो…” आखिर क्या हुआ शो में?
जनता में खुशी की लहर
43 दिन चले इस शटडाउन के खत्म होने के बाद अमेरिकी जनता में राहत की लहर है। कई सरकारी कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई। लोगों का कहना है कि अब देश की अर्थव्यवस्था और सेवाएं फिर से रफ्तार पकड़ेंगी।





