Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Public Charge Rules: अमेरिका के नए वीजा नियम क्या हैं, जिनके तहत किसी का भी वीजा हो सकता है रद्द

By
On:

Public Charge Rules: अमेरिका में एक बार फिर सख्त वीजा नियम लागू किए गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘पब्लिक चार्ज रूल्स’ को सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया है। इस नियम के तहत अब अमेरिकी अधिकारी किसी भी ऐसे आवेदक का वीजा रद्द कर सकते हैं जो अमेरिका जाकर सरकारी सेवाओं पर निर्भर हो सकता है। ट्रंप सरकार ने जो बाइडन के कार्यकाल में दी गई छूटों को भी खत्म कर दिया है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये ‘Public Charge Rules’ और इनसे कौन प्रभावित होगा।

क्या हैं Public Charge Rules

‘Public Charge Rule’ अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी का एक ऐसा प्रावधान है, जिसके तहत अधिकारी यह तय करते हैं कि कोई भी व्यक्ति अमेरिका में जाकर सरकारी सहायता पर निर्भर तो नहीं होगा। अगर किसी व्यक्ति के बारे में यह आशंका जताई जाती है कि वह सरकारी योजनाओं, मेडिकल मदद या अन्य सहायता पर निर्भर रहेगा, तो उसका वीजा रद्द किया जा सकता है। अधिकारी आवेदनकर्ता की उम्र, स्वास्थ्य, आय, नौकरी और संपत्ति जैसी जानकारियों की गहन जांच करते हैं।

ट्रंप प्रशासन का नया आदेश

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8 नवंबर 2025 को इस नियम को लागू करने का आदेश जारी किया। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दुनिया भर की अपनी एंबेसी को निर्देश दिए कि वे वीजा एप्लिकेशन को ‘Public Charge Rules’ के तहत जांचें। अगर किसी आवेदन में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उसे तुरंत रिजेक्ट किया जा सकता है। इस कदम का असर ग्रीन कार्ड और HIB वीजा धारकों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा।

1999 के मुकाबले ज्यादा सख्त नियम

अमेरिका के यूएससीआईएस (USCIS) ने 3 नवंबर 2025 को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें कहा गया था कि अब वीजा जांच पहले से भी ज्यादा सख्त होगी। यह प्रस्ताव 1999 में बने कानून से भी कठोर है। अब अधिकारी आवेदनकर्ता के मेडिकल रिपोर्ट, वित्तीय स्थिति, एफिडेविट और केस हिस्ट्री तक की जांच कर सकते हैं। ट्रंप प्रशासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।

किन लोगों पर लागू होंगे ये नियम

Public Charge Rules का असर मुख्य रूप से ग्रीन कार्ड एप्लिकेंट्स, HIB वीजा धारकों और फैमिली वीजा वाले लोगों पर पड़ेगा। हालांकि यह नियम अमेरिकी नागरिकों, शरणार्थियों, घरेलू हिंसा के शिकार (VAWA पीड़ितों), 21 साल से कम उम्र के बच्चों और नागरिकता के लिए आवेदन करने वालों पर लागू नहीं होगा।

Read Also:Bihar Election 2025: M+Y से आगे किस पर भरोसा करें तेजस्वी यादव? नीतीश के 4 करोड़ लाभार्थी बना सकते हैं खेल, समझिए बिहार का मूड

नियमों का उद्देश्य क्या है

अमेरिकी सरकार का कहना है कि इन नियमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रवासी अमेरिकी टैक्सपेयर्स पर बोझ न बने। इन नियमों से अमेरिका आने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। हालांकि, इन सख्त प्रावधानों से कई विदेशी नागरिकों के वीजा रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ गई है।

इन नए नियमों के बाद वीजा पाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा जटिल हो गई है, और अब हर आवेदक को अपने वित्तीय और व्यक्तिगत दस्तावेजों को बेहद सावधानी से तैयार करना होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News