Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Skin Care: अब महंगे प्रोडक्ट्स भूल जाइए, घर पर बनाइए ये 3 नेचुरल फेस सीरम और पाएं ग्लोइंग स्किन

By
On:

Skin Care: आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करे और मुलायम दिखे। इसके लिए लोग महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स और क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर रिज़ल्ट वैसा नहीं मिलता जैसा चाहा गया हो। अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही आसान और सस्ते इंग्रेडिएंट्स से फेस सीरम बना सकते हैं, जो आपकी स्किन को डीप हाइड्रेशन देकर नेचुरल ग्लो देगा। आइए जानते हैं तीन ऐसे होममेड फेस सीरम्स जो आपकी त्वचा को दमकदार बना देंगे।

एलोवेरा-विटामिन E फेस सीरम

अगर आपकी स्किन ड्राई है या सनबर्न और एक्ने की समस्या है, तो यह सीरम आपके लिए बेस्ट रहेगा।

ज़रूरी चीजें
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाब जल
1 कैप्सूल विटामिन E

कैसे बनाएं
एक साफ कटोरे में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं। फिर विटामिन E कैप्सूल को काटकर उसका तेल उसमें डालें और अच्छे से मिक्स करें। इसे एक छोटी बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। रोज रात में चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे स्किन को डीप मॉइस्चर मिलेगा और सन डैमेज से राहत मिलेगी।

विटामिन C ऑरेंज सीरम

अगर आप अपनी स्किन में नैचुरल ग्लो और फ्रेशनस चाहते हैं, तो यह सीरम आपके लिए परफेक्ट है।

ज़रूरी चीजें
1 चम्मच ताज़ा संतरे का रस
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच ग्लिसरीन

कैसे बनाएं
सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिलाकर एक एयरटाइट ग्लास बॉटल में भर लें। इसे फ्रिज में स्टोर करें और सुबह नहाने के बाद चेहरे पर 2-3 ड्रॉप्स लगाएं। विटामिन C आपकी स्किन को ब्राइट और टाइट बनाता है।

रोज-जोहोबा सीरम

यह सीरम सभी स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है और रात में लगाने से जबरदस्त रिज़ल्ट देता है।

ज़रूरी चीजें
1 चम्मच जोहोबा ऑयल
1 चम्मच गुलाब जल
2 ड्रॉप्स लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

कैसे बनाएं
सभी चीजों को मिलाकर एक छोटी ग्लास बॉटल में भर लें। रोज रात को चेहरा धोने के बाद इस सीरम से हल्के हाथों से मसाज करें। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट, रिलैक्स और हाइड्रेटेड बनाता है।

Read Also:Bihar Election 2025: M+Y से आगे किस पर भरोसा करें तेजस्वी यादव? नीतीश के 4 करोड़ लाभार्थी बना सकते हैं खेल, समझिए बिहार का मूड

घरेलू सीरम के फायदे

इन होममेड सीरम्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये केमिकल-फ्री होते हैं और आपकी स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। साथ ही, इन्हें बनाने में खर्च भी बहुत कम आता है। अगर आप नेचुरल और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो इन तीनों में से कोई एक सीरम ज़रूर ट्राई करें। कुछ ही दिनों में आपकी स्किन दमकने लगेगी और नेचुरल ग्लो वापस आ जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News