Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Team India Bad News: राजत पाटीदार चार महीने के लिए क्रिकेट से बाहर, RCB को बड़ा झटका

By
On:

Team India Bad News: टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे और टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोकने वाले बल्लेबाज़ राजत पाटीदार को गंभीर चोट लगी है। इस चोट के चलते वे करीब चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, क्योंकि IPL 2026 से पहले टीम को अपने कप्तान का साथ नहीं मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए राजत पाटीदार

जानकारी के मुताबिक, राजत पाटीदार भारत A की ओर से दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई।रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चोट इतनी गंभीर है कि पाटीदार को लगभग चार महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है।उन्होंने पहली पारी में 19 और दूसरी में 28 रन बनाए थे। चोट लगने के बाद वे तुरंत मैदान से बाहर चले गए और अब पूरा घरेलू सीजन मिस करेंगे।

टीम इंडिया में वापसी का सपना फिलहाल अधूरा

पिछले कुछ महीनों में राजत पाटीदार ने इंडिया A, रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था।ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।लेकिन सेलेक्टर्स ने फिलहाल उन्हें टीम में जगह नहीं दी।अब चोट के चलते टीम इंडिया में वापसी का उनका सपना कुछ समय के लिए टल गया है।

RCB को लगा तगड़ा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी यह खबर किसी झटके से कम नहीं है।राजत पाटीदार IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने वाले कप्तान थे और उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।अब उनके चार महीने तक बाहर रहने से RCB को IPL 2026 से पहले नए कप्तान या अस्थायी विकल्प की तलाश करनी पड़ सकती है।पिछले सीजन में भी चोट के चलते पाटीदार कुछ मैच नहीं खेल पाए थे, तब जितेश शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी।

Read Also:Bihar Election 2025: M+Y से आगे किस पर भरोसा करें तेजस्वी यादव? नीतीश के 4 करोड़ लाभार्थी बना सकते हैं खेल, समझिए बिहार का मूड

लगातार रन बना रहे थे राजत पाटीदार

मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में राजत पाटीदार ने दोहरा शतक ठोका था।इसके अलावा उन्होंने इरानी ट्रॉफी और इंडिया A के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था।उनकी इस फॉर्म ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था, लेकिन चोट ने सबकुछ बिगाड़ दिया।RCB और टीम इंडिया दोनों के लिए यह खबर बड़ी चिंता की बात है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News