Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Elon Musk का नया धमाका: अब फोटो से बनाओ वीडियो कुछ सेकंड में, Grok AI चैटबॉट ने दिखाया कमाल

By
On:

Elon Musk Grok Feature: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर अपनी टेक्नोलॉजी से सभी को हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने अपने AI चैटबॉट Grok का एक नया फीचर दिखाया है, जिसमें सिर्फ एक फोटो को लंबा दबाकर (Long Press) उसे वीडियो में बदल दिया जाता है। एलन मस्क ने खुद इस फीचर का डेमो वीडियो शेयर करते हुए पूरी प्रक्रिया X पोस्ट में समझाई, जो अब वायरल हो गई है।

Elon Musk ने X पर बताया फोटो से वीडियो बनाने का तरीका

एलन मस्क ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि “Grok का एक मजेदार फीचर है — फोटो को वीडियो में बदलना।”उन्होंने बताया कि जब आप किसी फोटो को लॉन्ग प्रेस करते हैं, तो वह तुरंत वीडियो में कन्वर्ट हो जाती है।यूज़र्स अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिससे वीडियो का लुक और स्टाइल तय किया जा सके।मस्क ने डेमो में एक कपल की फोटो को मपेट्स (Muppets) में बदलते हुए दिखाया।उनका ये पोस्ट कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा गया और वायरल हो गया।

कुछ सेकंड में फोटो से वीडियो, Musk ने लाइव दिखाया फीचर

एलन मस्क ने रविवार को एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे Grok AI का यह फीचर काम करता है।उन्होंने लिखा, “बस इमेज पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर उसे वीडियो में कन्वर्ट करें।”इस फीचर के जरिए फोटो से वीडियो बनाना अब बच्चों का खेल बन गया है।यूज़र्स चाहें तो अपने फोटो को एनिमेटेड क्लिप, शॉर्ट वीडियो या AI फिल्म स्टाइल में बदल सकते हैं।वीडियो में मस्क ने बताया कि यह फीचर अब Grok के नए अपडेट के साथ सबको मिल रहा है।

Grok: Musk की कंपनी xAI का इनोवेटिव प्रोजेक्ट

Grok, एलन मस्क की AI कंपनी xAI का चैटबॉट है।यह चैटबॉट न सिर्फ टेक्स्ट बल्कि इमेज, वीडियो और रियल-टाइम डेटा पर भी काम करता है।Grok के नए अपडेट में अब इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन टूल्स जोड़े गए हैं।इसमें यूज़र्स चैट करते-करते ही किसी फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं।यह फीचर फिलहाल Android, iOS और X प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Read Also:MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, इन इलाकों में गिरेगा तापमान

यूज़र्स के लिए फ्री हुआ Grok-4, हर कोई कर सकेगा इस्तेमाल

एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनका नवीनतम वर्ज़न Grok-4 अब फ्री में यूज़ किया जा सकेगा।
यूज़र्स इसे Grok ऐप या X ऐप के ज़रिए एक्सेस कर सकते हैं।
यह फीचर अब धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है।
AI की मदद से बनाए गए वीडियो न सिर्फ रियलिस्टिक हैं बल्कि बेहद क्रिएटिव भी लगते हैं।
मस्क का कहना है कि “AI अब इंसानी क्रिएटिविटी को नई दिशा देगा।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News