Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

North Korea News: अमेरिका-दक्षिण कोरिया सुरक्षा बैठक से भड़का उत्तर कोरिया, रक्षा मंत्री ने दी हमले की धमकी

By
On:

North Korea News: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद यह विवाद और गहरा हो गया है। अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में एयरक्राफ्ट कैरियर भेजा और सुरक्षा बैठक आयोजित की, जिसके बाद उत्तर कोरिया आगबबूला हो गया। अब उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल (No Kwang Chol) ने खुलेआम हमले की धमकी दी है।

अमेरिका की कार्रवाई से भड़का उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि अमेरिका की हालिया गतिविधियां उकसावे वाली हैं।अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर “जॉर्ज वाशिंगटन” के दक्षिण कोरिया के बुसान बंदरगाह पर पहुंचने के बाद से ही उत्तर कोरिया नाराज़ है। इसके साथ ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सुरक्षा बैठक (Security Meeting) ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल की सीधी धमकी

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उकसावे वाली गतिविधियां बंद नहीं कीं, तो उनका देश जवाबी हमला करने में देर नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा और शांति की रक्षा के लिए अधिक आक्रामक कार्रवाई करेगा। उनका बयान संकेत देता है कि आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ सकता है।

अमेरिका पर साइबर सैंक्शन का असर

दरअसल, हाल ही में अमेरिका ने उत्तर कोरिया के कई नागरिकों और कंपनियों पर साइबर मनी लॉन्ड्रिंग (Cyber Money Laundering) के आरोप लगाते हुए नए प्रतिबंध (Sanctions) लगाए थे।इसके जवाब में उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। यह कदम अमेरिका को सीधी चेतावनी माना जा रहा है।

 

अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन पर विवाद

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पहले कहा था कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन का मुख्य उद्देश्य उत्तर कोरिया को रोकना है।उत्तर कोरिया का कहना है कि यह गठबंधन उसकी संप्रभुता के खिलाफ है।
नो क्वांग चोल ने साफ कहा कि अगर अमेरिका ने अपनी “दखलंदाजी की नीति” नहीं रोकी, तो उत्तर कोरिया अपने सिद्धांतों के तहत जवाबी कार्रवाई करेगा और दुश्मन की हर चुनौती का सामना करेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News