Dinesh Karthik: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम को कुवैत के खिलाफ 27 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि पाकिस्तान और कुवैत ने अगले राउंड में जगह बना ली। कप्तान दिनेश कार्तिक की एक बड़ी गलती टीम इंडिया के लिए भारी साबित हुई।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी में हुई बड़ी चूक
भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन के चयन में बड़ी गलती कर दी। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को मौका देकर गेंदबाजों की कमी कर दी, जो टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। मैच के शुरुआती चार ओवरों तक कुवैत ने 4 विकेट खोकर केवल 51 रन बनाए थे। लेकिन आखिरी दो ओवरों में कुवैत ने 55 रन ठोक दिए। कार्तिक ने अपने ओवर में 23 रन लुटाए, जबकि प्रियांक पांचाल ने 32 रन दिए। वहीं, यासिन पटेल ने 14 गेंदों में 58 रन खर्च कर दिए।
कुवैत के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार
कुवैत के खिलाफ मुकाबले में भारत का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। पहले गेंदबाजी में रन लुटाने के बाद टीम की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई। रॉबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल पाए और कप्तान दिनेश कार्तिक केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। अंततः भारतीय टीम 27 रनों से मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पाकिस्तान को मिला बड़ा फायदा
भारत के बाहर होने से पाकिस्तान को बड़ा फायदा मिला। भारत के खिलाफ करीबी हार के बाद पाकिस्तान ने कुवैत को मात दी और ग्रुप C में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं भारत का नेट रन रेट बेहद खराब रहा, जिसके चलते टीम सबसे निचले पायदान पर रही। भारत के नाम सिर्फ दो अंक रहे, जबकि पाकिस्तान और कुवैत दोनों अगले दौर में पहुंच गए।
टूर्नामेंट से बाहर होकर भी खेल रही है टीम इंडिया
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम उस राउंड में खेल रही है, जिसमें चार बाहर हुई टीमें आपस में भिड़ रही हैं। हालांकि, यहां भी टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लगातार गलत टीम चयन और खराब गेंदबाजी टीम की हार की बड़ी वजह मानी जा रही है।
Read Also:सिर्फ ₹64,999 में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter ‘n-First’, खराब सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस
कार्तिक की कप्तानी पर उठे सवाल
इस हार के बाद दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। क्रिकेट फैंस का कहना है कि कार्तिक ने अनुभव के बावजूद टीम संयोजन में बड़ी गलती की। अगर वे एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका देते, तो शायद नतीजा कुछ और होता। अब भारतीय टीम को अगली सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी लय वापस पाने की जरूरत है।





