India vs Australia 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को गाबा मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अब कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजर सीरीज को 3-1 से खत्म करने पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।
टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी
भारत ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में बढ़त बनाई है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है। चौथे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार योगदान दिया। अब टीम का लक्ष्य गाबा में जीत हासिल कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना होगा।
क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI?
फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पांचवें मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी। लेकिन पिछले मुकाबले में जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव शायद किसी तरह का बदलाव न करें। टीम मैनेजमेंट जीत की लय को बनाए रखना चाहेगा।
ये खिलाड़ी रह सकते हैं इन और आउट
अगर टीम में बदलाव हुआ तो वह बहुत मामूली होगा। बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह अपने स्थान पर कायम रहेंगे। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का प्रदर्शन शानदार रहा है, इसलिए उन्हें बाहर करने की संभावना बहुत कम है।
हालांकि, अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही तो आवेश खान या मुकेश कुमार में से किसी एक को रेस्ट देकर उमरान मलिक को मौका मिल सकता है।
Read Also:सिर्फ ₹64,999 में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter ‘n-First’, खराब सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस
गाबा की पिच और मौसम का हाल
गाबा की पिच आमतौर पर बाउंस और पेस के लिए जानी जाती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मैच के दिन हल्की बारिश की संभावना है, जिससे टॉस का महत्व बढ़ जाएगा। जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसे शुरुआती ओवरों में टिककर खेलना होगा।





