Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एशिया कप ट्रॉफी पर मचा घमासान: मोहसिन नक़वी और BCCI आमने-सामने, जय शाह आज लेंगे बड़ा फैसला!

By
On:

BCCI : एशिया कप 2025 भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया हो, लेकिन अब तक ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है। पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख मोहसिन नक़वी ट्रॉफी को अपने साथ ले गए थे, और अब BCCI ने इस मुद्दे को ICC मीटिंग में उठाने की पूरी तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि आज यानी 7 नवंबर 2025 को इस पर जय शाह अंतिम फैसला ले सकते हैं।

मोहसिन नक़वी पहुंचे ICC मीटिंग में

पहले यह खबर आई थी कि मोहसिन नक़वी ICC की नवंबर मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन अब Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, नक़वी दुबई पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने BCCI के कड़े रुख के बीच खुद ICC मीटिंग में उपस्थित रहने का फैसला किया है। यह मीटिंग अब एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सुलझाने का मंच बन सकती है।

क्यों हुआ ट्रॉफी को लेकर विवाद?

दरअसल, एशिया कप फाइनल के बाद मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी खुद टीम इंडिया को देने की इच्छा जताई थी। लेकिन भारतीय टीम इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी विवाद के बाद नक़वी ट्रॉफी अपने साथ पाकिस्तान ले गए। BCCI के संयुक्त सचिव देबजित सैकिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह मामला ICC मीटिंग में उठाया जाएगा। अब वही मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्मा गया है।

जय शाह लेंगे अंतिम फैसला

BCCI सचिव और ICC चेयरमैन जय शाह आज इस मामले में बड़ा फैसला ले सकते हैं। BCCI की ओर से ट्रॉफी की वापसी की औपचारिक मांग की जाएगी। यदि मोहसिन नक़वी ट्रॉफी लौटाने से इनकार करते हैं, तो ICC उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है। यहां तक कि नक़वी को ACC डायरेक्टर पद से हटाने का प्रस्ताव भी सामने आ सकता है।

टीम इंडिया का हक़ और ICC का दबाव

टीम इंडिया ने फाइनल जीतकर एशिया कप अपने नाम किया था, इसलिए ट्रॉफी पर भारत का अधिकार बनता है। ICC इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहता है, लेकिन अगर नक़वी ने सहयोग नहीं किया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। जय शाह और उनकी कमेटी आज यह तय करेंगे कि ट्रॉफी कब और कैसे भारत को वापस सौंपी जाएगी।

Read Also:सिर्फ ₹64,999 में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter ‘n-First’, खराब सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस

नतीजा आज हो सकता है घोषित

अब सबकी निगाहें ICC की आज की बैठक पर टिकी हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो आज ही यह तय हो जाएगा कि एशिया कप ट्रॉफी भारत लौटेगी या नहीं। यह विवाद केवल एक ट्रॉफी का नहीं, बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों का भी परीक्षण है। अब देखना होगा कि जय शाह का फैसला एशिया कप ट्रॉफी को भारत लाने में कितना कारगर साबित होता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News