IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का अब चौथा मुकाबला बाकी है, जो 6 नवम्बर को खेला जाएगा। सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं — पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, जबकि तीसरे मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। अब चौथे मुकाबले से पहले कंगारू टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है।
दो बड़े खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया टीम से किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 से पहले ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) और तेज गेंदबाज शॉन एबॉट (Sean Abbott) को टीम से बाहर कर दिया है। दोनों खिलाड़ी सीरीज के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।
जोश हेजलवुड पहले ही ले चुके हैं ब्रेक
इससे पहले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी तीसरे मैच से पहले ही सीरीज से हट चुके हैं। हेजलवुड को भी एशेज की तैयारी में शामिल होना है। अब लगातार तीन सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइनअप पर असर पड़ सकता है।
ट्रेविस हेड का फ्लॉप शो — खराब रहा टी20 सीरीज का प्रदर्शन
ट्रेविस हेड, जो भारत के खिलाफ अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं, टी20 सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
- दूसरे टी20 में उन्होंने 28 रन बनाए,
- जबकि तीसरे मुकाबले में सिर्फ 6 रन पर आउट हो गए।
इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है ताकि वे एशेज की बड़ी चुनौती के लिए फिट रहें।
एशेज की तैयारी में जुटी ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज टेस्ट मैच 21 नवम्बर को पर्थ (Perth) में खेला जाएगा। इसी कारण कई खिलाड़ी पहले से ही रेस्ट मोड में हैं ताकि टेस्ट सीरीज में पूरी ताकत झोंक सकें। वहीं, भारत की कोशिश होगी कि वह इस मौके का फायदा उठाकर चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए।





