खबरवाणी
आदित्य टेकाम हत्या का मामला आदिवासी संगठनों ने दोपहर बाद दुकाने बंद कराकर थाने के सामने दिया धरना
मुलताई। नगर में बीते 28 अक्टूबर कि रात्रि बस स्टैंड पर किसान स्तम्भ के पीछे आदित्य पिता राजू टेकाम निवासी खरसाली की 5 लोगो ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. कल तक हत्या के सभी आरोपी नहीं पकड़ाए थे। जिस पर आक्रोशित आदिवासी संगठनों ने रविवार को मुलताई बंद का आव्हान किया था। नगर में रविवार की सुबह से व्यापारियों ने दुकाने खुली रखी थी, दोपहर करीब 12 बजे के बाद आदिवासी संगठनों सहित लोगो द्वारा कृषि मंडी के पास से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए दुकाने बंद कराई एवं विभिन्न मांगो को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान आदिवासी नेताओं सहित सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सोनी ने सम्बोधित करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी आदिवासियों केसाथ धरना स्थल पर बैठे नजर आए। वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भी आदिवासियों के समर्थन में नजर आए।धरने पर बैठे आदिवासी संगठनों द्वारा लगातार एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही थी। शाम 4 बजे एसडीएम राजीव कहार, एसडीओपी एसके सिंह द्वारा उन्हें समझाइश दी गई। लेकिन पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने की मांग पर प्रदर्शनकारी अड़े रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर समाप्त किया धरना
धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी मुलताई पहुंची एवं प्रदर्शनकारियों से मिली,उन्होंने प्रदर्शन कारियो को बताया कि मुख्य नाबालिग बाल अपचारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,शेष आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी होंगी,राहत राशि दिलाने का प्रकरण एसडीओपी कार्यालय से आदिम जाति कल्याण विभाग भेजा जा चूका है। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त किया।
    
			




