खबरवाणी
रन फॉर यूनिटी में विधायक उईके ने भी लगाई दौड़, युवाओं संग दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
भौंरा । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भौंरा नगर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके स्वयं शामिल हुई और विद्यार्थियों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के साथ दौड़ लगाई। कार्यक्रम में एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का उत्साह पूरे नगर में दिखाई दिया। यह दौड़ भौंरा पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मां बिजासन मंदिर परिसर तक निकाली गई। समापन स्थल पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन और योगदान पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में नगर के शासकीय बालक एवं बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरा के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं, पुलिस विभाग, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ नेतृत्व और संकल्प के बल पर देश की रियासतों को एकजुट किया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्र की एकता सर्वोपरि है। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य युवाओं में इसी भावना को जागृत करना है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिरोटिया ने कहा कि आज का युवा यदि पटेल के आदर्शों को अपनाए तो भारत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में और तेजी से अग्रसर होगा।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिरोठिया, सुधीर नायक, राजेंद्र साहू, जय किशोर मिश्रा, दिलीप माधव, उत्तम वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मां बिजासन मंदिर में सरदार पटेल को पुष्प अर्पित कर देश की एकता और अखंडता की शपथ ली गई।





