उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि रघुनाथपुर की इस चुनावी लड़ाई में वंशवादी माफिया तंत्र को हराना जरूरी है। जो लोग कभी सिवान की जनता को डर में जीने पर मजबूर करते थे, उन्हें अब बिहार में लौटने नहीं देना चाहिए।
आरजेडी पर गंभीर आरोप – अपराध और अपहरण का दौर
सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में अपराध और अपहरण एक उद्योग बन चुका था। एक ही परिवार और उसके रिश्तेदारों ने पूरे बिहार को तबाह कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने पशुओं का चारा तक खा लिया, और बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। योगी ने कहा कि अगर इन्हें मौका दिया गया, तो ये फिर से गरीबों का हक छीन लेंगे और विकास रोक देंगे।
यूपी में अब दंगे नहीं होते – सब कुछ शांत है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 8.5 सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। जो लोग दंगा करने की कोशिश करते हैं, उन्हें जेल भेज दिया जाता है और उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों के लिए मकान बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा – “अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता, सब कुछ ठीक है। त्योहारों से पहले ही ऐलान कर दिया जाता है कि अगर किसी ने गड़बड़ी की, तो उसकी संपत्ति चली जाएगी, भिक्षा भी नहीं मिलेगी।” योगी बोले – “हमने माफियाओं के टिकट सीधे नरक तक काट दिए हैं।”
कांग्रेस और आरजेडी को बताया विकास विरोधी
योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनी, तो वे गरीबों का राशन छीन लेंगे, नौकरी के नाम पर जमीन हड़प लेंगे और विकास की जगह फिर से माफियाराज ले आएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने अयोध्या और जनकपुर को जोड़ने वाले माता जानकी मार्ग का पुनर्निर्माण किया है। यह वही एनडीए है जो पहले काम करता है, फिर बात करता है।
ऐतिहासिक और धार्मिक संदर्भों से किया प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम की रथ यात्रा को रोका, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, और बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने कहा कि आज के कुछ नेता वही मानसिकता लेकर आए हैं जो कभी नालंदा विश्वविद्यालय को जलाने वाले विदेशी आक्रमणकारियों की थी। कांग्रेस ने अंग्रेजों की तरह बिहार को विकास से वंचित रखा, जबकि आरजेडी ने उसे और पीछे धकेल दिया।





