खबरवाणी
सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी एयरफोर्स ने रैली 
निकालकर दिया संदेश
आमला। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, वायु सेना एयरफोर्स में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025’ मनाया जा रहा है। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक चलेगा। इसी क्रम में गुरुवार एयर फोर्स के कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक जागरूकता रैली निकाली। कर्मचारियों ने हाथों में भ्रष्टाचार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर एयरफोर्स से गेट नंबर एक होते हुए हवाई पट्टी तक मार्च किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनमानस को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना एवं सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा के पालन तथा नैतिक आचरण बनाए रखने के दृढ़ संकल्प पर बल दिया गया
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




