Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पुरानी परंपरा को आज भी कायम रखे हुए हैं गायकी समाज के लोग

By
Last updated:

खबरवाणी

पुरानी परंपरा को आज भी कायम रखे हुए हैं गायकी समाज के लोग

15 दिनों तक बाजार बाजार जाकर अपनी परंपरा का निर्वाहन करता है यह समाज

आठनेर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली के बाद से कार्तिक पूर्णिमा तक जिले का गाय की समाज अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए पुरानी वेशभूषा एवं बांसुरी के साथ बाजार बाजार जाकर एवं आम जनों से मेल मुलाकात एवं दीपावली पर्व का दान दक्षिणा मांग कर अपनी पुरानी परंपरा का निरवाहण करते हैं

इस संबंध में गाय की समाज के बुजुर्गो ने बताया कि लगातार समाज का युवा अब ऐसी परंपरा और इस कार्य से दूर होता जा रहा है परंतु कुछ लोग अपनी इस परंपरा को निभाते हैं और सभी लोग अपनी यह परंपरा का निर्वाहन करते हैं उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक यह कार्य गोधन के डालने से लगाकर उठने तक और कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले मेलों में इस बांसुरी को धोकर एवं देवउठनी ग्यारस के बाद यह बांसुरी को साल भर के लिए देवस्थान पर रख दी जाती है उन्होंने बताया कि यह कार्य सभी लोग बड़ी धूमधाम से तीर्थ पर खिचड़ी आदि का प्रसाद बनाकर वितरण कर इस परंपरा का निर्माण करते हैं और इस परंपरा को निभाते हैं

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News