खबरवाणी
मासोद में सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम मासोद में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव में 9 ग्राम पंचायतो के स्कूली छात्र-छात्राएं एवं प्रतिनिधियों ने भाग लेकर खेल स्पर्धा में प्रतिभा दिखाई ।खेल महोत्सव का शुभारंभ खेल मैदान का फीता काटकर एवं मां सरस्वती का पूजन कर विधायक चंद्रशेखर देशमुख सरपंच संगीता धोटे, बोईओ आशीष शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि पारंपरिक खेलों को नई दिशा देने के लिए सभी स्कूलों के क्लस्टर बनाकर सांसद खेल महोत्सव के दौरान खेल करवाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थीयो को खेल का मंच मिल सके। प्रभारी प्राचार्य उमेश कुरवडे ने बताया कि खेल महोत्सव में खो-खो ,कबड्डी, भला फेक, दौड़, चकती फेक, आदि खेल करवाए जा रहे हैं। जिसमे क्लस्टर से विजेता ब्लॉक और ब्लॉक से जिला जिले से राज्य स्तर तक छात्र-छात्राओं को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा । महोत्सव में मासोद, इटावा, माजरी, चकोरा, वायगाव,साईखेड़ा ,दातोरा, हिवरखेड आदि ग्रामों के छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धा में भाग लिया। खेल महोत्सव के दौरान रिमझिम बारिश में भी विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभा दिखाई गई ।बारिश के दौरान खेल कुछ देर के लिए रोक दिए गए थे। जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभा में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों से परिचय लेकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विधायक सहित भाजपा नेता राजेश पाठक, जनपद सदस्य उमेश बामने, शिक्षक शिक्षिकाएं, खेल शिक्षक, पंडित विजय पाठक, मंडल अध्यक्ष विजय घोड़की ,मासोद चौकी प्रभारी रणवीर सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




