खबरवाणी
युवक की हत्या के बाद शव रखकर परिजनों ने कामधेनु चौक पर किया चक्कजाम
एसडीएम एवं एसडीओपी की समझाइश के बाद किया चक्कजाम खत्म
मुलताई।नगर में मंगलवार की रात में एक युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद बुधवार को मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कामधेनु चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया ओर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की, करीब सवा घंटा चक्का जाम करने के बाद एसडीएम राजीव कहार, एसडीओपी एसके सिंह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिजनों को सहायता राशि दिलाने के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया।गौरतलब है मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे बस स्टैंड पर किसान स्तंभ के पीछे से पारेगांव रोड पर आपसी विवाद में आरोपियों ने आदित्य टेकाम निवासी ग्राम खरसाली को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल आदित्य को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत
गंभीर होने से परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे की ररस्ते में आदित्य की मौत हो गई थी। बुधवार को आदित्य का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजन आदित्य का शव एंबुलेंस से लेकर मुलताई पहुंचे ।बुधवार दोपहर 12: 15 बजे के दरमियान परिजनों ने कामधेनु चौक पर शव राखी एम्बुलेंस खड़ी रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजीव कहार,एसडीओपी एसके सिंह ने मृतक के परिजनों से चर्चा की। एसडीएम ने बताया मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाई जाएगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1:40 बजे मृतक के परिजन और ग्रामीण शव लेकर चक्का जाम समाप्त कर गांव चले गए।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया उक्त घटना लड़की से संबंधित है,पुलिस द्वारा मृतक के साथी सतीश की रिपोर्ट पर आरोपी मयूर तायवाड़े, शुभम,गौरव सोनी एवं नितिन सोनी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है,आरोपियों की तलाश की जा रही है।





