Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

US Canada Advertisement Row: ट्रंप बोले – “मैं उनसे गंदा खेल सकता हूं”, कनाडा के विज्ञापन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, एएसियन समिट में मार्क कार्नी से मिलने से किया इनकार

By
On:

US Canada Advertisement Row: अमेरिका और कनाडा के बीच विज्ञापन विवाद अब राजनीतिक टकराव में बदल गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) से मिलने से इनकार कर दिया है। ट्रंप का गुस्सा उस विज्ञापन को लेकर फूटा है जिसमें टैरिफ यानी आयात शुल्क को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक बताया गया था।

ट्रंप ने रोकी व्यापारिक वार्ता

अमेरिका और कनाडा के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं अब ठप हो गई हैं। ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने अमेरिका के साथ धोखा किया है, और जब तक यह विज्ञापन वापस नहीं लिया जाता, कोई भी व्यापारिक बातचीत नहीं होगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले ने अमेरिका-कनाडा के रिश्तों को आर्थिक संकट के मोड़ पर पहुंचा दिया है।

विवादित विज्ञापन में क्या था?

कनाडा के ओंटारियो प्रीमियर डग फोर्ड ने 75 मिलियन डॉलर का एक विज्ञापन अभियान चलाया, जिसमें रॉनल्ड रीगन (Ronald Reagan) की 1987 की आवाज़ का इस्तेमाल किया गया। विज्ञापन में दावा किया गया कि टैरिफ अमेरिकी मजदूरों और उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाते हैं। इस विज्ञापन से ट्रंप नाराज़ हो गए और इसे “धोखाधड़ी भरा” बताया।

ट्रंप का पलटवार – “मैं उनसे ज्यादा गंदा खेल सकता हूं”

ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा – “यह एक गंदा खेल है, लेकिन मैं उनसे ज्यादा गंदा खेल सकता हूं, सब जानते हैं।” उन्होंने कनाडा पर फर्जी ऑडियो इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि रीगन फाउंडेशन ने भी विज्ञापन को झूठा और भ्रामक बताया है। ट्रंप ने कहा कि यह विज्ञापन अमेरिका के न्यायिक निर्णयों में हस्तक्षेप करने की कोशिश है।

एएसियन समिट में नहीं होगी मुलाकात

ट्रंप वर्तमान में कुआलालंपुर में एएसियन समिट (ASEAN Summit) में शामिल होने के लिए एशियाई देशों की यात्रा पर हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात नहीं करेंगे। रिपोर्टरों से सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, उनकी जो हरकत है वह पूरी तरह बेईमानी है। वह विज्ञापन तुरंत हटा सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं हटाया।”

Read Also:Mahindra XEV 9e लॉन्च: शानदार वेरिएंट, 656 km रेंज और पावरफुल फीचर्स के साथ

रीगन फाउंडेशन ने बताया “फर्जी विज्ञापन”

अमेरिकी रीगन फाउंडेशन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि विज्ञापन में इस्तेमाल किया गया वीडियो और ऑडियो “एडिटेड” है और किसी और व्यक्ति की आवाज़ रीगन के वीडियो में जोड़ी गई है। ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह “कनाडा द्वारा सुनियोजित झूठ” है और इसका उद्देश्य अमेरिकी जनता को गुमराह करना है।

यह विवाद अब केवल विज्ञापन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह अमेरिका-कनाडा के रिश्तों में नए तनाव की शुरुआत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह टकराव बढ़ा तो इसका असर दोनों देशों के व्यापार और कूटनीतिक संबंधों पर पड़ सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News