Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिसनुर में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी

By
On:

खबरवाणी

बिसनुर में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनुर में गुरुवार एवं शुक्रवार के दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा तीन दुकानों के शटर के ताले तोड़कर चोरी की गई। बताया जाता है ग्राम बिसनुर में मुख्य मार्ग पर स्थित कृष्णम ज्वैलर्स, साहू कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप एवं पुष्पराज बेकरी एंड किराना दुकान के शटर के ताले तोड़कर एक ओर से शटर उठाकर चोर अंदर घुसे एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

कृष्णा सोनी ने बताया बीती रातअज्ञात चोर द्वारा करीब 4 हजार की चांदी की मोड़ एवं कुछ चिल्लर नगदी पर हाथ साफ किया वहीं सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए व सामान बिखेर दिया, चोरो ने तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।दुकानदार अनिल गव्हाडे ने बताया चोरो ने 8 से 10 हजार रुपए नकद रुपए पर हाथ साफ कर लिया व सामान बिखेर दिया। वहीं मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुसने की कोशिश की गई पर अंदर नहीं घुस पाए। तीनों दुकानदारो ने घटना की रिपोर्ट मासोद चौकी के करते हुए जांच की मांग की है।
दुकानदारों ने बताया कि चोरी के समय ग्राम में बिजली नहीं होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर नहीं आ पा रहा है,आए दिन बिजली विभाग द्वारा रात में बिजली कटौती की जा रही है,बिजली रहती तो सीसीटीवी के माध्यम से चोरों को पहचानने में सुविधा मिलती।

मासोद चौकी प्रभारी आरएस राजपूत ने बताया कि बिसनुर की तीन दुकानों में ताले टूटे हैं जिसमें से दो दुकानों में चोरी हुई रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है एवं आसपास के व दुकानों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल कर पता लगाया जा रहा है। गव्हाडे किराना दुकान के सीसीटीवी कैमरे के कुछ फुटेज देखने पर पता चला है किराना दुकान में दो चोर घुसे हैं बिजली बंद होने की वजह से स्पष्ट नजर नहीं आ पा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News