Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chhath Puja 2025:छठ पर्व पर पीएम मोदी की खास अपील: बिहार का मान बढ़ाया, बोले– अब पूरी दुनिया सुनेगी छठी मइया के गीत

By
On:

Chhath Puja 2025:देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि छठ केवल पूजा नहीं बल्कि प्रकृति, संस्कृति और श्रद्धा का महोत्सव है। पीएम मोदी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे छठ पूजा से जुड़े अपने पसंदीदा गीत साझा करें ताकि इस पर्व की भव्यता पूरे देश और दुनिया में गूंजे।

पीएम मोदी ने कही दिल को छू लेने वाली बात

पीएम मोदी ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा –
“प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ नजदीक है। देशभर में, खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में श्रद्धालु पूरे उत्साह से तैयारियों में जुटे हैं। छठी मइया के गीत इस पर्व की पवित्रता और सौंदर्य को और बढ़ाते हैं। मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि अपने पसंदीदा छठ पूजा गीत मेरे साथ साझा करें। आने वाले दिनों में मैं इन्हें देशवासियों के साथ साझा करूंगा।”

सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है पीएम मोदी की पहल

प्रधानमंत्री की यह अपील सिर्फ एक परंपरा का सम्मान नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने का प्रयास भी है। छठ पूजा बिहार की अस्मिता और आस्था से जुड़ा पर्व है, और अब जब पीएम मोदी ने इसकी आवाज को वैश्विक मंच पर पहुंचाने की बात कही है, तो यह हर बिहारी के लिए गौरव का क्षण है।

युवा पीढ़ी को जोड़ने की पहल

पीएम मोदी की इस अपील का एक और अहम पहलू यह है कि वे आज की युवा पीढ़ी को लोक गीतों और परंपराओं से जोड़ना चाहते हैं। जब युवा अपने पसंदीदा छठ गीतों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे, तो यह परंपरा और आधुनिकता के बीच एक सुंदर सेतु बनेगा। इस तरह छठ के भक्ति गीत अब गांव-गांव से निकलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पूरी दुनिया में गूंजेंगे।

Read Also:IND vs AUS: एडिलेड ODI हार के बाद रोहित और गंभीर के बीच क्या हुई बात? जानिए क्यों कोच ने लिया ‘फेयरवेल मैच’ का नाम

पीएम मोदी के अभियान से छठ गीतों को मिलेगा नया मंच

देशभर के लोग अब अपने पसंदीदा छठ गीतों को पीएम मोदी के X हैंडल पर टैग कर रहे हैं। यह पहल न केवल बिहार की लोक संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाएगी, बल्कि छठ पर्व की मधुरता और आस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि “छठी मइया के गीत अब सीमाओं से परे पूरी दुनिया में गूंजेंगे।”

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News