Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 में भिड़े आमाल और Tanya! कहा – “लड़ना है तो सामने आकर लड़ो”, खुल गया तान्या का गेम

By
On:

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया धमाका देखने को मिल रहा है। अब घर के अंदर एक नई जंग छिड़ गई है, जिसमें आमाल मलिक और तान्या मित्तल आमने-सामने आ गए। शो के ताज़ा प्रोमो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। आमाल ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा – “अगर मुझसे लड़ना है, तो सामने आकर लड़ो।” इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आमाल और तान्या के बीच झगड़ा क्यों हुआ?

नए एपिसोड में पहले तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच बहस देखने को मिली। दोनों की दोस्ती टूटती नजर आई। इसी बीच आमाल मलिक ने दोनों के झगड़े में दखल दिया। तान्या ने गुस्से में कहा, “मुझसे बात मत करो, मैं तुमसे बात नहीं कर रही।” इस पर आमाल भड़क गए और बोले, “मैं आऊंगा, रोक के दिखाओ… लड़ना है तो सामने आकर लड़ो।” आमाल के इन तेवरों से पूरा घर सन्न रह गया। कई घरवाले आमाल की बात से सहमत भी दिखे।

Weekend Ka Vaar को लेकर आमाल का तंज

आमाल ने तान्या पर निशाना साधते हुए कहा, “उसे खुशी है कि अब पूरा वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) उसी के ऊपर होगा। अब सलमान सर भी उसी पर बात करेंगे। उसे लगता है कि घर उसी की वजह से चल रहा है।” आमाल की यह बात सुनकर तान्या भड़क गईं और गुस्से में वहां से चली गईं। इससे साफ हो गया कि अब दोनों के बीच की दोस्ती टूट चुकी है।

तान्या-नीलम की दोस्ती में आई दरार

शो में पहले तान्या और नीलम गिरी की गहरी दोस्ती देखने को मिलती थी, लेकिन अब उनके बीच दरार आ गई है। नीलम ने तान्या पर दोहरे चेहरे वाला होने का आरोप लगाया। उसने कहा कि “फरहाना ने मुझे सबसे ज्यादा रुलाया है, और तान्या उसी से बात कर रही है।” इससे नीलम और घर के अन्य सदस्य तान्या से नाराज़ हो गए और उसे खूब सुनाया।

Read Also:IND vs AUS: ‘गिल की कप्तानी में रोहित जानबूझकर खराब खेल रहे हैं…’ सुनील गावस्कर ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झगड़ा

आमाल और तान्या के बीच हुए इस टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं — कुछ तान्या को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ आमाल को सपोर्ट कर रहे हैं। अब दर्शकों को इंतजार है कि सलमान खान इस वीकेंड के एपिसोड में इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देंगे और किसका पक्ष लेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News