Indore Cnogress Leader Parvesh Aggarwal death: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की घर में आग लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा उनके घर में अचानक आग लगने से हुआ। इस दौरान घर में मौजूद परिवार के सदस्य भी झुलस गए।
हादसे में परिवार भी झुलसा
आग लगने के बाद पूरा परिवार घर के अंदर फँस गया। प्रवेश अग्रवाल और उनकी दो बेटियाँ—14 वर्षीय सौम्या और 12 वर्षीय मायरा—को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने प्रवेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बेटियों का इलाज जारी है। हादसे की वजह से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
कमलनाथ के करीबी और कारोबारी थे प्रवेश अग्रवाल
बताया जा रहा है कि प्रवेश अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे। वे इंदौर के जाने-माने कारोबारी थे और ‘सौम्या मोटर्स’ नाम से कई कार शोरूम के मालिक थे। उन्होंने ‘नर्मदा युवा सेना’ नामक संगठन भी बनाया था। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है।
हादसे की वजह बनी रसोई की आग
सूत्रों के अनुसार, आग की शुरुआत घर की रसोई (किचन) से हुई। घर में सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, लेकिन समय पर मदद नहीं मिल पाई। लसुडिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड टीम आग लगने के कारणों की जाँच में जुटी है।
जांच जारी, इंदौर में शोक की लहर
इस हादसे के बाद इंदौर शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीमें आग की सटीक वजह का पता लगाने में जुटी हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गैस लीकेज या शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है।





