Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Begusarai Crime: बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

By
On:

Begusarai Crime: बेगूसराय (Bihar Crime News): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बेगूसराय पुलिस और पटना एसटीएफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में चल रही एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में हथियार एवं निर्माण उपकरण जब्त किए हैं।

चुनाव से पहले बड़ा खुलासा, अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश

बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। रघुनाथपुर बरारी दियारा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि यह फैक्ट्री कई महीनों से गुपचुप तरीके से चल रही थी। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने वाले बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, सभी खगड़िया जिले के रहने वाले

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिथुन कुमार, शैलेश कुमार और ललन यादव के रूप में हुई है, जो खगड़िया जिले के निवासी हैं। जांच में पता चला है कि ये तीनों आरोपी पहले भी अवैध हथियार कारोबार के मामलों में जेल जा चुके हैं। एसपी मनीष ने बताया कि यह नेटवर्क बेगूसराय और खगड़िया जिलों तक फैला हुआ है।

बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

पुलिस ने फैक्ट्री से दो देशी कट्टे (18 इंच), दो लोडेड पिस्तौल, एक अधबना पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बेस मशीन, हैंड ड्रिल मशीन, 12 बैरल, 10 भारी लोहे के टुकड़े और हथियार बनाने के अन्य सामान बरामद किए हैं। इसके अलावा, दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जब्त किए गए सामान से साफ है कि फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा था।

पटना एसटीएफ को मिली थी गुप्त सूचना

पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ (बलिया) सुमन साक्षी कुमारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इसमें थाना प्रभारी योगेंद्र सिन्हा, एएसआई अजय कुमार गौतम, अन्य पुलिसकर्मी और एसटीएफ के सदस्य शामिल थे। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया।

Read Also:Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक संकट के संकेत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल

नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुटी पुलिस

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितने जिलों तक फैला हुआ है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यहां तैयार किए गए हथियार आसपास के अपराधियों को सप्लाई किए जाते थे। पुलिस अब गैंग लीडर और सप्लाई चैन की पहचान करने में जुटी हुई है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Begusarai Crime: बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News