Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

TV TRP रिपोर्ट: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और ‘अनुपमा’ में जबरदस्त टक्कर, देखें कौन बना नंबर वन

By
On:

TV TRP रिपोर्ट 2025 जारी हो चुकी है और इस बार भी छोटे पर्दे पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों के बीच ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों ही शो अपनी दमदार कहानी और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-से शोज़ बने टॉप 10 में शामिल।

अनुपमा ने बरकरार रखा नंबर वन का ताज

रूपाली गांगुली का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। राजन शाही के निर्देशन में बने इस शो ने पिछले पांच सालों से अपनी बादशाहत कायम रखी है। पारिवारिक भावनाओं और सशक्त महिला किरदार की वजह से यह शो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आता है। स्टार प्लस के अलावा यह शो JioCinema और Hotstar पर भी खूब देखा जा रहा है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की जबरदस्त एंट्री

स्मृति ईरानी की वापसी के साथ लॉन्च हुआ शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने आते ही धमाका कर दिया। इस शो ने सीधे टीआरपी चार्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। एक बार फिर तुलसी के किरदार ने दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाकर दिल जीत लिया है। वहीं तीसरे नंबर पर है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, जिसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

टॉप 5 में ‘उड़ने की आशा’ और ‘तुम से तुम तक’

टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार, चौथे नंबर पर है ‘उड़ने की आशा – सपनों का सफर’, जिसमें नेहा हर्सोरा और कनवर ढिल्लों मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस शो की कहानी सपनों और संघर्षों से जुड़ी है। वहीं पांचवें नंबर पर है शो ‘तुम से तुम तक’, जिसने इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में शानदार उछाल मारा है।

तारक मेहता’ फिर भी टॉप लिस्ट में कायम

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते छठे स्थान पर रहा। अपनी कॉमेडी और हल्के-फुल्के अंदाज से यह शो परिवारों के बीच आज भी फेवरेट बना हुआ है।

Read Also:Bihar elections:बिहार का अपमान करने वालों को जनता सिखाएगी सबक – सीएम डॉ. मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा वार

बाकी शोज़ का हाल

सातवें नंबर पर है ‘पति पत्नी और पंगा’, जबकि आठवें नंबर पर ‘वसुंधरा’ ने जगह बनाई है, जिसमें प्रिया ठाकुर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं नया शो ‘गंगा मां की बेटियां’ नौवें स्थान पर है — 22 सितंबर को शुरू हुए इस शो ने तेजी से दर्शकों का दिल जीता है। दसवें नंबर पर है ‘पति पत्नी और पंगा’, जिसने अपने यूनिक कांसेप्ट से दर्शकों का ध्यान खींचा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News