Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा टाइम मैगज़ीन पर फूटा – “मेरे बाल गायब हैं, अब तक की सबसे खराब फोटो!”

By
On:

Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में टाइम मैगज़ीन के कवर पर छपी अपनी तस्वीर को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने इसे अपनी ज़िंदगी की “अब तक की सबसे खराब फोटो” बताया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर टाइम मैगज़ीन पर निशाना साधा और कहा कि “लेख तो अच्छा लिखा, लेकिन फोटो बहुत ही खराब चुनी गई।”

“मेरे बाल गायब हैं, सिर पर कुछ अजीब तैर रहा है” – ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि इस फोटो में उनके बाल “गायब” दिख रहे हैं और सिर के ऊपर एक अजीब सी वस्तु तैरती हुई दिख रही है, जो किसी छोटे मुकुट जैसी लगती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब और हास्यास्पद है। ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें कभी नीचे से ली गई तस्वीरें पसंद नहीं थीं, लेकिन यह फोटो “अब तक की सबसे खराब” है। उन्होंने टाइम मैगज़ीन को सलाह दी कि उन्हें समझना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं।

टाइम मैगज़ीन ने दिया ट्रंप की “जीत” का शीर्षक

टाइम मैगज़ीन के कवर पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के साथ “His Triumph” यानी “उसकी जीत” शीर्षक दिया गया है। इसमें ट्रंप आत्मविश्वास से आगे देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कवर उनकी मध्य पूर्व (Middle East) में मिली कूटनीतिक सफलता को दर्शाता है। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने गाज़ा युद्धविराम समझौते और कैदियों की अदला-बदली में अहम भूमिका निभाई थी।

नोबेल पुरस्कार के लिए नाम की चर्चा

इस समझौते के बाद ट्रंप के लिए दुनिया के कई नेता, जिनमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं, 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस साल का नोबेल पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो को मिला है। ट्रंप का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में “आठ युद्ध समाप्त किए,” जिनमें भारत-पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल था।

Read Also:Vande Bharat ट्रेन ने दिखाया कमाल! 160 की स्पीड पर उड़ी भारतीय रेलवे की शान

पहले भी टाइम मैगज़ीन पर कसा था तंज

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने टाइम मैगज़ीन पर निशाना साधा हो। फरवरी 2025 में भी उन्होंने एक पोस्ट में टाइम को ट्रोल किया था, जब पत्रिका ने एलन मस्क की तस्वीर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में छापी थी। उस समय ट्रंप ने तंज कसा था, “क्या टाइम मैगज़ीन अभी भी चल रही है? मुझे तो पता ही नहीं था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News