India Post Latest Update: अब भारत से अमेरिका (US) के लिए डाक सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। 15 अक्टूबर 2025 से इंडिया पोस्ट (India Post) सभी प्रकार की डाक सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने जा रही है। इन सेवाओं में लेटर मेल, पार्सल और एक्सप्रेस कंसाइनमेंट सर्विस शामिल होंगी।
इंडिया पोस्ट ने दी खुशखबरी
इंडिया पोस्ट ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं 15 अक्टूबर से फिर से शुरू की जाएंगी। पिछले कुछ महीनों से लॉजिस्टिक और एयरमेल संचालन में व्यवधान के कारण ये सेवाएं आंशिक रूप से बंद थीं। अब परिस्थितियां सामान्य होने के बाद, इन सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
अब फिर से भेज सकेंगे लेटर, डॉक्यूमेंट और पार्सल
डाक विभाग के अनुसार, अब ग्राहक पहले की तरह अमेरिका को चिट्ठियां, दस्तावेज और पार्सल भेज सकेंगे। यह निर्णय उन लाखों भारतीयों के लिए राहत की खबर है जिनके रिश्तेदार, छात्र या कारोबारी पार्टनर अमेरिका में हैं।
विभाग का कहना है कि सेवाओं के सामान्य होने से अब डाक वितरण में तेजी आएगी और पहले जैसी विश्वसनीयता लौटेगी।
क्यों बंद हुई थीं ये सेवाएं?
31 अगस्त 2025 को इंडिया पोस्ट ने अमेरिका के लिए सभी मेल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। इसका कारण था US कस्टम्स विभाग के नए नियमों को लेकर स्पष्टता की कमी।नए नियमों के अनुसार, अमेरिका भेजे जाने वाले पार्सलों पर अब घोषित मूल्य का 50% कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी। इस नियम को लागू करने में तकनीकी अड़चनें आ रही थीं, जिसके चलते सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं।
अब सब कुछ सामान्य, सेवाएं होंगी तेज
इंडिया पोस्ट ने बताया कि एयरमेल संचालन और लॉजिस्टिक व्यवस्था अब पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। इसलिए अब अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं — लेटर मेल, पार्सल और एक्सप्रेस कंसाइनमेंट — पहले की तरह शुरू हो जाएंगी।ग्राहक अब अपने पार्सल और लेटर को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकेंगे और उनकी डिलीवरी का समय पहले से अधिक तेज रहेगा।
Read Also:Vande Bharat ट्रेन ने दिखाया कमाल! 160 की स्पीड पर उड़ी भारतीय रेलवे की शान
डाक विभाग की अपील
इंडिया पोस्ट ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे पार्सल भेजने से पहले सही मूल्य घोषणा और पैकिंग मानकों का पालन करें ताकि कोई पार्सल अमेरिकी कस्टम में अटके नहीं। विभाग ने कहा कि नई व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने और सेवा में तेजी लाने के लिए है।





